संवेदनशील इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब

पाक बॉर्डर और जम्मू कश्मीर की सीमा से सटे अति संवेदनशील एरिया बमियाल की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 10:41 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 10:41 PM (IST)
संवेदनशील इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब
संवेदनशील इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब

दीपक कुमार, बमियाल

पाक बॉर्डर और जम्मू कश्मीर की सीमा से सटे अति संवेदनशील एरिया बमियाल की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। पिछले कई महीनों से इंटर स्टेट बॉर्डर पर प्रवेशद्वार और चौराहों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। पुलिस विभाग की तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरों के खराब होने पर सुरक्षा में चूक बनी हुई है। जबकि, इन खराब सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के लिए पुलिस की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इस लापरवाही का फायदा असामाजिक तत्व उठा रहे हैं और अगर इसे जल्द दुरस्त नहीं किया जाता है तो जिले की सुरक्षा दांव पर लग सकती है। इस मार्ग से सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है।

बेशक पुलिस कर्मचारियों की ओर से पुलिस नाकों पर सुरक्षा के इंतजाम कर वाहनों इत्यादि की जांच पड़ताल की जाती है। पर इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लंबे समय से इस सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही थी। सुरक्षा के लिहाज से इनका बंद होना एक बड़ी चूक साबित हो सकती है, क्योंकि असामाजिक तत्व हमेशा सुरक्षा में सेंध ढूंढने का प्रयास करते हैं। दीनानगर पुलिस स्टेशन और बाद में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद इस सीमावर्ती एरिया की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से क्षेत्र में अपना सुरक्षा घेरा और मजबूत किया था। क्योंकि जो इनपुट आतंकी हमलों के बाद सामने आए थे, उससे इस सीमावर्ती क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील माना जाने लगा था। जिन आतंकियों की ओर से पठानकोट एयरबेस हमले को अंजाम दिया था, वह इसी रास्ते से होते हुए एयर बेस पर पहुंचे थे। इसी सीमावर्ती क्षेत्र में उन आतंकियों की ओर से पंजाब पुलिस के एसपी की गाड़ी सहित उनको हाईजैक कर लिया था। इसी क्षेत्र में आतंकियों की ओर से एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी गई थी। इन सब बातों को देखते हुए क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संवेदनशील बना हुआ है। इसी संवेदनशीलता को देखते हुए इस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए गए थे, ताकि इस क्षेत्र में तीसरी आंख के जरिए भी गतिविधियों पर निगाह रखी जा सके और समय रहते असामाजिक तत्वों को पहचाना जा सके। परंतु कुछ समय चलने के बाद सीसीटीवी कैमरे धीरे-धीरे खराब होने शुरू हो गए जिन्हें ठीक करवाने का उचित प्रयास नहीं हो सका।

जल्द ठीक करवाएंगे सीसीटीवी कैमरे : डीएसपी

डीएसपी ग्रामीण सुच्चा सिंह का कहना है कि यह मामला अभी उनके ध्यान में आया है। बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक करवाने का प्रयास करेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी