दो चेकबुक और नकदी चोरी

दो चेकबुक व नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 04:43 PM (IST)
दो चेकबुक और नकदी चोरी
दो चेकबुक और नकदी चोरी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : दो चेकबुक व नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चक्क धारीवाल सरना (हाल निवासी मार्डन हाउसिग कांप्लेक्स चंडीगढ़) बलविद्र सिंह ने बताया कि वह दो भाई हैं। उसका बड़ा भाई हरदविद्र सिंह बेंगलुरु में नौकरी करता है। उसका परिवार भी वहीं पर है। वह अपने परिवार सहित चंडीगढ़ में रहता है। उसका पुश्तैनी घर गांव चक्क धारीवाल सरना में है। उस घर में उसके माता-पिता रहते थे। लाकडाउन होने के कारण उसके माता-पिता बड़े भाई के पास

बेंगलुरु चले गए। वह अपने घर कभी-कभी चक्कर लगाने के लिए जरूर जाता था। उनके घर में जगतपुर निवासी अमरीक कौर कि किराए पर रह रहे थे। 16 नवंबर को वह अपने सरना वाले घर चक्कर लगाने के लिए आया। क्योंकि उसके किराएदार को घर खाली करके अपने नए घर बारठ साहिब जाना था। घर खाली करवा वह चंडीगढ़ वापस आ गया। 23 नवंबर को उसके पड़ोसी एंचल सिंह का उसकी माता को फोन आया कि आपके घर के गेट और कमरे के ताले टूटे हुए है। इस संबंधी उसकी माता ने उसे फोन किया। इस घटना संबंधी पता चलते ही बलविद्र तुरंत चंडीगढ़ से सरना पहुंचा। जब वह घर आया तो देखा कि उसके पिता के ट्रंक में पड़े 15 हजार के करीब नकदी और उसकी भाभी की एसबीआइ बैंक की चेकबुक व उसके भाई की बैंक आफ इंडिया की चेकबुक कोई अज्ञात व्यक्ति घर के ताले तोड़ चोरी करके ले गया था। एसआई राम भजन ने बलविद्र सिंह के बयानों पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी