रानीपुर-माधोपुर चौक तक की सड़क की नहीं ली जा रही सुध

इसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी थी। इसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर है। इसके निर्माण पर करीब एक करोड़ की लागत आई थी लेकिन इस समय सड़क ही हालत देखकर लगता ही नहीं कि यहां पर सड़क है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 04:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 04:40 PM (IST)
रानीपुर-माधोपुर चौक तक की सड़क की नहीं ली जा रही सुध
रानीपुर-माधोपुर चौक तक की सड़क की नहीं ली जा रही सुध

संवाद सहयोगी, माधोपुर: रानीपुर-माधोपुर डिफेंस रोड वाया थरियाल चौक की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि एक ही बारिश के बाद भरे गए पानी के गड्ढे चार दिन बाद भी नहीं सूख पाए हैं। इसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यह सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी थी। इसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर है। इसके निर्माण पर करीब एक करोड़ की लागत आई थी, लेकिन इस समय सड़क ही हालत देखकर लगता ही नहीं कि यहां पर सड़क है। यहां गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं।

सरपंच एडवोकेट अमरजीत सिंह एवं पंचायत सदस्य राज कुमार शर्मा ने बताया कि इस सड़क पर से सैनिक, बीएसएफ, दर्जनों गांवों के लोग आते जाते हैं, लेकिन सड़क की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से उक्त सड़क पर गड्ढे हैं, न तो विभाग गड्ढे भर रहा है और न ही इसकी रिपेयर की जा रही है। उन्होंने व क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उक्त सड़क की जल्द से जल्द रिपेयर करवाई जाए।

chat bot
आपका साथी