नेशनल अचीवमेंट सर्वे में नंबर एक स्थान प्राप्त करना मुख्य लक्ष्य

जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने कहा कि नवंबर में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) के लिए स्कूलों के साथ जुड़े हरेक शख्स को जागरूक करने की मुहिम शिखरों पर पहुंचा दी है। कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रति अध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी जागरूक करना जरूरी है। विद्यार्थियों की बेहतरीन पढ़ाई के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:37 PM (IST)
नेशनल अचीवमेंट सर्वे में नंबर एक स्थान प्राप्त करना मुख्य लक्ष्य
नेशनल अचीवमेंट सर्वे में नंबर एक स्थान प्राप्त करना मुख्य लक्ष्य

जागरण संवाददाता, पठानकोट: शिक्षा रैकिग में राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक की पोजिशन पर रहने के बाद शिक्षा विभाग नवंबर में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भी अव्वल रहने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिला आधिकारियों ने सभी के साथ मीटिग कर उन्हें नेशनल अचीवमेंट सर्वे की बारीकियों के बारे जानकारी दी जा रही है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी वीरवार को जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज के नेतृत्व में जिले के समूह बीपीईओ, सीएचटी और पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम सदस्यों के साथ योजनाबंदी करने के लिए मीटिग की।

जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने कहा कि नवंबर में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) के लिए स्कूलों के साथ जुड़े हरेक शख्स को जागरूक करने की मुहिम शिखरों पर पहुंचा दी है। कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रति अध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी जागरूक करना जरूरी है। विद्यार्थियों की बेहतरीन पढ़ाई के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है।

डिप्टी डीईओ रमेश लाल ठाकुर ने समूह बीपीईओ, सीएचटी और पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम की हौसला अफजाई करते उन को नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में जिला पठानकोट की बेहतरीन कारगुजारी दिखाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर बीपीईओ कुलदीप सिंह, बीपीईओ राकेश ठाकुर, बीपीईओ रिश्मा देवी, बीपीईओ नरेश पनियाड़, बीपीईओ पंकज अरोड़ा, जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन, सहायक जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब राजेश कुमार, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, समूह सीएचटी और समूह पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी