सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ जरूतमंदों तक पहुंचाएं

पठानकोट राज्य सरकार की सरबत बीमा सेहत योजना (आयुष्मान भारत) का लाभ हलके के हरेक जरूरतमंद तक पहुंचे के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को विधायक अमित विज के कार्यालय शिमला पहाड़ी पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की अगुआई में कैंप का आयोजन किया गया। विधायक के बजट सेशन में होने की वजह से उनके स्थान पर उनके भाई आशीष विज ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस दौरान योजना संबंधी जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:40 PM (IST)
सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ जरूतमंदों तक पहुंचाएं
सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ जरूतमंदों तक पहुंचाएं

जागरण संवाददाता, पठानकोट

राज्य सरकार की सरबत बीमा सेहत योजना (आयुष्मान भारत) का लाभ हलके के हरेक जरूरतमंद तक पहुंचे, के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को विधायक अमित विज के कार्यालय शिमला पहाड़ी पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की अगुआई में कैंप का आयोजन किया गया। विधायक के बजट सेशन में होने की वजह से उनके स्थान पर उनके भाई आशीष विज ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस दौरान योजना संबंधी जायजा लिया।

इस अवसर पर एडीसी सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर आशीष विज ने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने वाले जरूरतमंद परिवारों को योजना में पंजीकृत अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार हो सकेगा। इस अवसर पर विज ने कहा कि निगम के सभी गांवो के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों तक पंजाब सरकार की इस लोकहित योजना को पहुंचाएं।

इस अवसर पर एडीसी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम पठानकोट में सेहत बीमा योजना का कार्ड बनाने के लिए सुपरिटेंडेंट इंद्रजीत को नियुक्त किया गया है। सभी पार्षद उनसे संपर्क कर अपने अपने वार्ड में अतिशीघ्र कैंप लगाएं। इस अवसर पर मौके पर पार्षद गणेश विक्की, गणेश महाजन, पन्ना लाल भाटिया, गौरव वडैहरा, टेक चंद सैनी आदि ने बताया कि नीले कार्ड से कई लोगों के नाम कट गए हैं, उनके नाम उसमें शामिल किए जाएं। इस मौके पर डीएफसी, सुपरिटेंडेंट इन्द्रजीत सिंह, सीएससी से म्यूर, पार्षद पन्ना लाल भाटिया, गौरव वडैहरा, गणेश महाजन, गणेश विक्की, टेक चंद सैनी, जनक राज, विनोद रामगड़िीया, राकेश बबली, जतिन वालिया, गगनदीप सिंह, बलविन्द्र ज्योति, विजय कुमार, अभी शर्मा, रोशन लाल सोनी आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी