27 महीनों बाद सिटी स्टेशन पहुंची टाटा-मूरी एक्सप्रेस, अब वाया चंडीगढ़ चलेगी

बता दें कि पठानकोट से चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की बाबा साहेब डाक्टर भीम राव आंबेडकर मिशन जिला पठानकोट लंबे समय से मांग कर रहा था। उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया चंडीगढ़ चलाकर पूरा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 03:58 PM (IST)
27 महीनों बाद सिटी स्टेशन पहुंची टाटा-मूरी एक्सप्रेस, अब वाया चंडीगढ़ चलेगी
27 महीनों बाद सिटी स्टेशन पहुंची टाटा-मूरी एक्सप्रेस, अब वाया चंडीगढ़ चलेगी

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कोरोना के चलते 27 माह से बंद पड़ी टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रैक पर दौड़ना शुरू हो गई है। रविवार को ट्रेन सुबह 11:40 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची। टाटा एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अब सातों दिन मूरी के लिए ट्रेन की सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे पहले मूरी के लिए चार दिन संबलपुर एक्सप्रेस चलती थी। कोरोना के बाद शुरू हुई टाटा एक्सप्रेस के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। ट्रेन को वाया चंडीगढ़ चलाया गया है।

बता दें कि पठानकोट से चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने की बाबा साहेब डाक्टर भीम राव आंबेडकर मिशन जिला पठानकोट लंबे समय से मांग कर रहा था। उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस को वाया चंडीगढ़ चलाकर पूरा किया है। ट्रेन के रूट में किया गया है परिवर्थन

पठानकोट रेलवे अधिकारी ने बताया कि टाटा से जम्मूतवी जाने वाली 18101/18102 टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की सेवा बहाल हो गई है। ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन अब वाया चंडीगढ़ होकर गंत्वय तक पहुंचेगी। टाटा से आती दफा ट्रेन सुबह 2:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचने के बाद 3:13 बजे जम्मूतवी के लिए रवाना होगी। वापसी पर यह रात्रि 1:35 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगी।

यह रहेगा टाटा-जम्मूतवी का रूट

वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में चांडिल, मूरी, रामगढ़ कैंट, बरकाकाना, पतरातू, खलारी, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टन गंज, गरवा रोड, गढवा, नगर उतारी, विढम गंज, दुद्धीनगर, रेनुकुट, चोपन, सोनभद्र, चुनार, मिर्जापुर, विध्याचल, मनिया, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, झींझक, इटावा, शिकोहाबाद, टुण्डला, अलीगढ, गा•िायाबाद, दिल्ली जंक्शन, सब्जी मंडी, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाडा, जलंधर कैंट, जलंधर सिटी, ब्यास, जंडियाला (18102 का एक तरफा ठहराव) अमृतसर, बटाला, धारवाल, गुरदासपुर, दीना नगर, पठानकोट, हीरानगर और विजयपुर जम्मू स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। आंबेडकर मिशन ने जताया आभार

बाबा साहेब डाक्टर भीम राव आंबेडकर मिशन जिला पठानकोट की संयुक्त कमेटी सदस्य वीरेंद्रपाल सिंह, प्रिसिपल शिवदयाल, मनोहर लाल, ठेकेदार बिशन दास आदि ने कहा कि पठानकोट से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन चलाने की वह लंबे समय से मांग कर रहे थे। रेलवे ने टाटानगर एक्सप्रेस को चंडीगढ़ से जोड़कर उनकी मांग को पूरा किया है। मनोहर लाल व शिवदयाल ने कहा कि इसी प्रकार रेलवे पठानकोट से सुबह चार-साढ़े चार तथा वही ट्रेन चंडीगढ़ से शाम साढ़े पांच बजे की विशेष ट्रेन शुरू करे ताकि चंडीगढ़ जाने वाले जिलावासियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।इससे रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

chat bot
आपका साथी