मंदिर से 16,000 रुपये की नकदी तथा एंपलीफायर चोरी

शिकायतकर्ता नंगलभूर में पड़ते कंडरा निवासी राज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव का पूर्व सरपंच है। उसने अपने घर के बाहर बाबा बालक नाथ का मंदिर बनाया हुआ है। वह मंदिर की खुद सेवा करता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Aug 2022 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 05 Aug 2022 06:35 PM (IST)
मंदिर से 16,000 रुपये की नकदी तथा एंपलीफायर चोरी
मंदिर से 16,000 रुपये की नकदी तथा एंपलीफायर चोरी

संवाद सूत्र, पठानकोट: नंगलभूर में बाबा बालक नाथ मंदिर में सेंध लगाकर 16000 की नकदी चुराने तथा एक एंपलीफायर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता नंगलभूर में पड़ते कंडरा निवासी राज कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव का पूर्व सरपंच है। उसने अपने घर के बाहर बाबा बालक नाथ का मंदिर बनाया हुआ है। वह मंदिर की खुद सेवा करता है। बीती शाम को वह अपने मंदिर में पाठ पूजा करने के लिए गया था। उसने देखा कि अंदर से मीरथल टांडा का एक युवक निकल रहा था। उसने उसकी ओर देखकर मंदिर की चार दीवारी फांद कर सड़क की ओर भाग या। उसने मंदिर में पड़ी अलमारी से एक एंपीलीफायर और 16 हजार रुपये नकदी चोरी कर ले गया। एंपलीफायर की कीमत सात हजार रुपए है। यह सारी घटना मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। नंगलभूर थाने की पुलिस ने शिकायत मिलने पर मीरथल टांडा निवासी लक्की के खिलाफ 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी