वसंत पंचमी पर मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित कर पेश की मिसाल

बाबा नागा सर्वहितकारी विद्या मंदिर घरोटा में छात्रों ने वसंत बंसत पंचमी पर मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित कर समाज को नई उदाहरण पेश की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 10:04 PM (IST)
वसंत पंचमी पर मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित कर पेश की मिसाल
वसंत पंचमी पर मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित कर पेश की मिसाल

संस, घरोटा :बाबा नागा सर्वहितकारी विद्या मंदिर घरोटा में छात्रों ने वसंत बंसत पंचमी पर मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित कर समाज को नई उदाहरण पेश की। श्री योग वेंदात सेवा समिति व युवा सेवा संघ के तत्वाधान से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने की। जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष कीमती लाल व समिति प्रधान प्रेम नाथ शर्मा ने ज्योति प्रज्वलन की रस्म से किया। मुख्य अतिथि योग वेंदात सेवा समिति दीनानगर के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने मातृ-पितृ पूजन दिवस के महत्व व लक्ष्य पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि वेलेन्टाइन डे मनाने की प्रथा पर चिता व्यक्त करने के अतिरिक्त पथ भ्रष्ट हो रहे युवा वर्ग को एक नई दिशा देने व संस्कारवान बनाने के लिए मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम मनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने माता पिता का पूजन करने के अतिरिक्त आरती उतार कर उनकी सेवा व आज्ञा पालन का संकल्प लिया।

इस दौरान साक्षी ने प्यारे पापा सच्चे पापा, मोनिका ने मेरी प्यारी मां, कविता और साक्षी ने गीत रोटी खादी है कि नहीं इकल्ली मां पूछदी, ऐ मां तू कहां, मेरी प्यारी मां का गुणगान किया गया। इस अवसर पर कीमती लाल, दिनेश शर्मा, रोहित शर्मा, वरियाम सिंह, राकेश, जतिद्र शर्मा, अनुराधा, रजनी कौशल, किरण, रंजना विग, रजनी बाला, कमला देवी, नंदनी, कमलेश कुमारी, नवराज कुमार, अजय कांत, सुशांत, मुकेश, अमन, नरेंद्र, मनप्रीत, प्रतिभा, नीरज, पूनम, प्रीति, कमला, मीना, अनु, कमलेश आदि मौजूद रहे। वसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया

इसी तरह, सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कालाचक्क में वसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल चेयरमैन अशोक पावा, एमडी मधु पाव व प्रिसिपल राकेश ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

उन्होंने बच्चों के साथ पतंगबाजी कर त्योहार का आंनद लिया। कार्यक्रम का आरंभ स्कूल चेयरमैन अशोक पावा ने सरस्वती माता की वंदना से किया। उन्होंने सभी बच्चों व अध्यापकों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं व कहा कि मां सरस्वती सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।

chat bot
आपका साथी