सरकारी छुट्टी के बावजूद भी खुला स्कूल, प्रशासन बेखबर

बुधवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर राज्य सरकार की ओर से पंजाब भर में छुट्टी घोषित करने के बावजूद भी सुजानपुर में एक निजी स्कूल खुला रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 10:37 PM (IST)
सरकारी छुट्टी के बावजूद भी खुला स्कूल, प्रशासन बेखबर
सरकारी छुट्टी के बावजूद भी खुला स्कूल, प्रशासन बेखबर

संवाद सूत्र, सुजानपुर : बुधवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर राज्य सरकार की ओर से पंजाब भर में छुट्टी घोषित करने के बावजूद भी सुजानपुर में एक निजी स्कूल खुला रहा। जिला प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। इससे जिला शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिला पठानकोट के विधानसभा हलका सुजानपुर में पहले भी इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं, लेनिकजिला शिक्षा अधिकारी इन पर कार्रवाई करने के नाम पर पल्ला झाड़ देते हैं। इसके चलते इन निजी स्कूल मालिकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

स्कूल के खिलाफ करेंगे कार्रवाई : डीईओ

मुझे स्कूल खुला होने संबंधी कोई जानकारी नहीं है। यदि किसी स्कूल प्रबंधक ने सरकारी छुट्टी के दिन अपने स्कूल को खुला रखा है तो उस स्कूल पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रविंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी