पानी बचाने के लिए घर-घर जाकर विधायक ने बजाई घंटी

दैनिक जागरण के तहत विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने लोगों के गेट की घंटी बजाकर पानी बचाने की अपील की। घंटी बजाओ पानी बचाओ मुहिम के तहत वार्ड नंबर 46 भरोली कलां में जाकर आमजन को जागरुक किया। विधायक ने वार्ड घरों का दौरा किया और उनसे मिलकर पानी को व्यर्थ न गंवाने के साथ ही जल संरक्षण का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jul 2019 03:56 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 03:56 PM (IST)
पानी बचाने के लिए घर-घर जाकर विधायक ने बजाई घंटी
पानी बचाने के लिए घर-घर जाकर विधायक ने बजाई घंटी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : दैनिक जागरण के तहत विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने लोगों के गेट की घंटी बजाकर पानी बचाने की अपील की। घंटी बजाओ पानी बचाओ मुहिम के तहत वार्ड नंबर 46 भरोली कलां में जाकर आमजन को जागरुक किया। विधायक ने वार्ड घरों का दौरा किया और उनसे मिलकर पानी को व्यर्थ न गंवाने के साथ ही जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही पानी बचाने को लेकर दैनिक जागरण की तरफ से पंफलेट भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह समय जागरूक होने का है, ऐसे में सभी को जल संरक्षण को लेकर सचेत होना होगा। पानी हमारी दैनिक जरूरत का हिस्सा है और इसके बिना जीवन संभव नहीं है। कई इलाकों में पानी की किल्लत बनी रहती है, लोग इससे परेशान दिखते हैं। बेहतर है कि हम पानी का मोल समझें व इसके बचाव में योगदान दें। उन्होंने कहा कि घर में रोजाना पानी की जरूरत के हिसाब से ही इसे प्रयोग करें। पानी का सदुपयोग कर दूसरों को भी जागरूक बनाएं। दैनिक जागरण की यह मुहिम समाज को जगाने के लिए है। पानी को लेकर अभी हम लोग नहीं सचेत नहीं हुए तो भविष्य बेहद भयानक होगा। पानी के बिना जीवन कठिन हो जाएगा और इसके लिए इंसान ही दोषी होगा। उनके साथ भाजपा वार्ड 46 प्रधान प्रबोध चंद्र, सरपंच ठाकुर मान सिंह, मंडल प्रधान जगमोहन सिंह जग्गा, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष साहिल शर्मा, रिटायर्ड कमांडेट दर्शन कुमार, कुलदीप सिंह, सुबेदार दलबीर सिंह, सरपंच रछपाल सिंह, जगदीश सिंह व वार्ड 49 प्रधान विनोद कुमार ने भी लोगों को पानी बचाने का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी