मॉडल बनाकर प्रदूषण से रोकथाम के तरीके बताए

श्रीमति रमा चोपड़ा स्नातन धर्म कन्या महाविद्यालय के पर्यावरण विभाग ने सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 04:53 AM (IST)
मॉडल बनाकर प्रदूषण से रोकथाम के तरीके बताए
मॉडल बनाकर प्रदूषण से रोकथाम के तरीके बताए

जागरण संवाददाता, पठानकोट : श्रीमति रमा चोपड़ा स्नातन धर्म कन्या महाविद्यालय के पर्यावरण विभाग ने प्रियंका महाजन के निर्देशन व ¨प्रसिपल डॉ. स¨तद्र काहलों की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के दौरान छात्राओं ने प्रदूषण की रोकथाम ही नहीं बल्कि समस्त स्त्रोतों की विधियों को इस प्रदर्शनी में उतारा जिनके द्वारा एक एक आम आदमी अपने आस-पास के साधनों से न केवल प्रदूषण की रोकथाम में अपना सहयोग दे सकता है बल्कि अपनी आर्थिक स्थिती को भी मजबूत कर सकता है। बचत में बढ़ोतरी, उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति और प्राकृतिक साधनों को अपनी दिनचर्या का अभिन्य अंग बना सकता है लेकिन, यह तभी संभव हो सकता है जब हर कोई इस दिशा में उचित प्रयास करे। प्रदर्शनी में छात्राओं ने अपने हाथों से बनाए गए मॉडल्स उतारे। पॉलीथिन का प्रयोग करने से होने वाले नुक्सान, सोलर सिस्टम से घरों के कूलर, वॉ¨शग मशीन व बल्व चला सकते हैं, कूड़े के प्रयोग से कृषि उत्पादन में कैसे वृद्धि हो सकती है, आदि के मॉडल्स से लोगों को जागरुक किया। ¨प्रसिपल डॉक्टर स¨तद्र काहलों ने इस प्रयास के लिए छात्राओं को और प्रियंका महाजन (प्रवक्ता पर्यावरण विज्ञान विभाग) को अपनी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी और अपने शब्दों में कहा कि इस समय इस प्रकार के प्रयासों की अति आवश्यकता है ताकि भविष्य को बचाया जा सके।

chat bot
आपका साथी