आनंद बिहार व वाराणसी से कटड़ा को चलेंगी दो ट्रेनें

होली पर यदि आपने अपने घर जाने का कार्यक्रम बनाया है तो सीट के लिए फिक्र करने की कोई बात नहीं है। रेलवे ने आपके लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से आनंद बिहार (दिल्ली) व वाराणसी के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 10 और 11 मार्च से दोनों ट्रेने ट्रैक पर दौड़ना शुरु हो जाएगी जिसकी कल से बु¨कग भी शुरू हो जाएगी। इस बात की पुष्टि पठानकोट रेलवे के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर कुलदीप कुमार ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Feb 2019 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 26 Feb 2019 08:23 PM (IST)
आनंद बिहार व वाराणसी से कटड़ा को चलेंगी दो ट्रेनें
आनंद बिहार व वाराणसी से कटड़ा को चलेंगी दो ट्रेनें

जागरण संवाददाता, पठानकोट : होली पर यदि आपने अपने घर जाने का कार्यक्रम बनाया है तो सीट के लिए फिक्र करने की कोई बात नहीं है। रेलवे ने आपके लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से आनंद बिहार (दिल्ली) व वाराणसी के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 10 और 11 मार्च से दोनों ट्रेने ट्रैक पर दौड़ना शुरु हो जाएगी जिसकी कल से बु¨कग भी शुरू हो जाएगी। इस बात की पुष्टि पठानकोट रेलवे के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर कुलदीप कुमार ने की है। कुमार ने बताया कि होली पर उत्तर प्रदेश, बिहार व देश के विभिन्न प्रदेशों में जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। विशेष ट्रेनें चलने के बाद लोगों को सीट के लिए ज्यादा मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। होली पर ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आनंद बिहार (दिल्ली) से कटड़ा के बीच (04401/04402) ट्रेन शुरूकी है। आनंद बिहार से ट्रेन सोमवार व मंगलवार को चलेगी। आनंद बिहार से ट्रेन रात्रि 11 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 9:15 बजे पठानकोट कैंट से होते हुए दोपहर 2 बजे कटड़ा पहुंचेगी। वापसी पर यही ट्रेन मंगलवार व शुक्रवार को रात्रि 23:30 बजे आनंद बिहार के लिए रवाना होगी। ट्रेन रात्रि (रेलवे अनुसार सुबह 2:35) बजे पठानकोट कैंट पहुंचने के बाद दोपहर 2:20 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी। ट्रेन 11 मार्च से शुरू होगी। इसी प्रकार वाराणसी से कटड़ा के बीच 11 मार्च से 04611/04612) नई ट्रेन शुरू की गई है। ट्रेन प्रत्येक रविवार को कटड़ा से रात्रि 23:30 बजे चलने के बाद रात्रि 2:35 (रेलवे अनुसार सुबह 2:35) बजे पठानकोट कैंट पहुंचने के बाद दोपहर 1:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से यही ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6 बजे कटड़ा के लिए चलने के बाद अगले दिन सुबह 4:40 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी। कटड़ा में ट्रेन 9:05 बजे पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी