मोहाली में आज हुंकार भरेंगे पीडब्ल्यूडी वर्कर

पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन जिला पठानकोट-गुरदासपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक मलिकपुर में जिला प्रधान र¨जदर धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पटियाला में अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी ¨नदा की गई। मौके पर महासचिव जिला चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि अध्यापक पटियाला में शांतिपूर्वक ढंग से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक ढंग से इनकी आवाज को लाठियों से दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में ¨नदा करते हुए कहा कि हकों के लिए संघर्ष करना अधिकार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 04:29 PM (IST)
मोहाली में आज हुंकार भरेंगे पीडब्ल्यूडी वर्कर
मोहाली में आज हुंकार भरेंगे पीडब्ल्यूडी वर्कर

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन जिला पठानकोट-गुरदासपुर की जिला कार्यकारिणी की बैठक मलिकपुर में जिला प्रधान र¨जदर धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पटियाला में अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी ¨नदा की गई। मौके पर महासचिव जिला चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि अध्यापक पटियाला में शांतिपूर्वक ढंग से मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक ढंग से इनकी आवाज को लाठियों से दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में ¨नदा करते हुए कहा कि हकों के लिए संघर्ष करना अधिकार है। पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखा कर रही है। लाठियां बरसाने की बजाय कर्मचारियों की मांगों को पहल के आधार पर हल करे। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को मोहाली में होने वाली राज्य स्तरीय रैली में यूनियन बढ़-चढ़कर भाग लेगी। यूनियन ने छठा वेतन आयोग लागू, महंगाई भत्ते की किस्तें व 22 महीने का बकाया डीए जारी, 200 प्रति महीना टैक्स वापस, समान कार्य समान वेतन का फैसला लागू, कांट्रेक्ट वर्कर व अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने के साथ-साथ नई पेंशन स्कीम को रद करने की मांग की। मौके पर सतनाम ¨सह, मान ¨सह, द्वारकानाथ, राजेंद्र कुमार, ताराचंद, सुरेश कुमार, मनोहर लाल, सर्वजीत ¨सह गुरमीत, ¨सह, प्रेमचंद, जो¨गदर ¨सह, हर¨जदर ¨सह, सुभाष चंद्र, अवतार ¨सह, तरसेम ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी