पीटेट आज, वीडियोग्राफी में परीक्षा देंगे 6830 परीक्षार्थी

रविवार को होने वाला पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट वीडियोग्राफी में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:09 AM (IST)
पीटेट आज, वीडियोग्राफी में परीक्षा देंगे 6830 परीक्षार्थी
पीटेट आज, वीडियोग्राफी में परीक्षा देंगे 6830 परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, पठानकोट : रविवार को होने वाला पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट वीडियोग्राफी में होगा। टेस्ट को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। टेस्ट में नकल व अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए शिक्षा विभाग ने वीडियोग्राफी करवाने का फैसला लिया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की पूरी तरह से जांच पड़ताल होगी। जबकि एक कमरे में 28 छात्र चार पंक्तियों में बैठेंगे। शनिवार को टेट आयोजन को लेकर डीइओ बलवीर सिंह और संजीव गौतम की उपस्थिति में ड्यूटी स्टाफ के साथ बैठक हुई। उन्होंने परीक्षा में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी विभागीय निर्देशों के अनुपालन में अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलएससी) सुरिदर कुमार, व्यावसायिक समंवयक अमरीक सिंह, प्रिसिपल राजिदर सिंह, प्रिसिपल हरिदर सैनी, संजीव मणि, मीडिया समन्वयक बाल अटारी मौजूद रहे।

- पठानकोट में 8 केंद्र स्थापित

- 6830 परीक्षार्थी देंगे टेट

- रविवार को दो चरणों में होगी परीक्षा

- पेपर- 1 के 2368 परीक्षार्थी

- पेपर -2 के 3472 परीक्षार्थी

परीक्षा का समय

- पहला पेपर सुबह 10 से 12:30 बजे तक

- दूसरा पेपर 2:30 से 5 बजे तक

इन पर रहेगी मनाही

- परीक्षा हॉल में पैन, सेल फोन, फोन, पेजर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना मना है।

- परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू होगी, एक साथ पांच लोग नहीं होंगे एकत्रित

chat bot
आपका साथी