जिले में 29 अगस्त से शुरू होगा पंजाब खेल मेला

जिलाधीश ने बताया कि खेल मेला-2022 आयोजित करने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। मेले का उद्घाटन समारोह 29 अगस्त को होगा। वहीं खिलाड़ियों का पंजीकरण 11 अगस्त से शुरू हो गया है जो 25 अगस्त तक चलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 07:00 PM (IST)
जिले में 29 अगस्त से शुरू होगा पंजाब खेल मेला
जिले में 29 अगस्त से शुरू होगा पंजाब खेल मेला

संवाद सहयोगी, पठानकोट: सरकार पूरे प्रदेश में पंजाब खेल मेले का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य हर निवासी को खेलों से जोड़ना है। इसके तहत जिले में ब्लाक स्तर की खेल प्रतियोगिताएं होंगी। फिर जिला स्तर और राज्य- स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी। यह बात जिला प्रशासनिक परिसर मलिकपुर में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधीश हरबीर सिंह ने कही। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अंकुरजीत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त बलराज सिंह, एसडीएम काला राम कांसल, जिला शिक्षा अधिकारी जसवंत सिंह, जिला खेल अधिकारी सतवंत कौर, जिला जनसंपर्क अधिकारी राम लुभाया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधीश ने बताया कि खेल मेला-2022 आयोजित करने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। मेले का उद्घाटन समारोह 29 अगस्त को होगा। वहीं, खिलाड़ियों का पंजीकरण 11 अगस्त से शुरू हो गया है जो 25 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर से 7 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 12 सितंबर से 22 सितंबर तक होगी। खेल मेले का राज्य स्तरीय टूर्नामेंट 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इन खेल मेलों में किसी भी उम्र के खिलाड़ी या आम जनता, वर्ग 14, 17, 21 या उससे अधिक, 21-40 वर्ष वर्ग, 41-51 वर्ष वर्ग और 50 वर्ष से अधिक वर्ग के खिलाड़ी टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिटन और एथलेटिक्स खेलों में भाग लें सकते हैं। उन्होंने जिला पठानकोट में खेल मेलों का संचालन करने के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई और निर्देश दिए कि सभी अधिकारी पूरी ईमानदारी और लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी