शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, पठानकोट : खत्री सभा के प्रांगण में शनिवार को स्वर्गीय चंदना शर्मा की याद में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 10:40 PM (IST)
शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, पठानकोट : खत्री सभा के प्रांगण में शनिवार को स्वर्गीय चंदना शर्मा की याद में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्यातिथि के रूप में विधायक अमित विज पहुंचे। विधायक ने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। जबकि, विशेष रूप से पहुंचे एसएमओ डॉक्टर भु¨पद्र ¨सह ने रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई की। कैंप के दौरान 103 लोगों ने रक्तदानदान किया जिनकी विधायक अमित विज व एसएमओ डॉक्टर भु¨पद्र ¨सह ने इसकी प्रशंसा की।

विधायक अमित विज ने कहा कि लोगों की ओर से दान किए गए रक्त की बूंदे किसी की बहुमूल्य ¨जदगी को बचा सकती हैं। जीवन में सभी को एक बार रक्तदान करना चाहिए जिसे हमारे शास्त्रों में महादान की संज्ञा दी गई है। इस मौके पर विनित शर्मा, जयपाल शर्मा, रोहित खत्री, खत्री सभा जिला प्रधान विजय पासी, चेयमैन आदेश स्याल, उपचेयरमैन राम गोपाल भंडारी, आरके खन्ना, पीआर पासी, किशन गोपाल भंडारी, कुलदीप वालिया, सिविल अस्पताल के राज¨वद्र कौर, श¨वद्र कुमार, सुमन विज, प्रदीप कुमार, सुच्चा राम, बिल्ला एमसी, सैम डोगरा, रमेश कुमार, अतुल हनी, अब्बी, मैडी व सुच्चा आदि मौजूद थे।

ट्रैफिक नियम न तोड़ने की अपील

विधायक ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दिन व दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है और कई बार हमारी एक छोटी सी गलती के कारण लंबा जाम लगा जाता है। अगर हम ट्रैफिक नियमों को न तोड़ें तो काफी हद तक इससे निजात मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी