कठुआ दुष्कर्म केस की सुनवाई से पहले बार एसोसिएशन का नो वर्क, कहा- सुरक्षा के प्रबन्ध अपर्याप्त

कठुआ दुष्कर्म केस के सभी सातों आरोपितों की 31 मई को पठानकोट की सेशन कोर्ट में पेशी होने से पहले सुरक्षा के अपर्याप्त प्रबन्धों को लेकर बार एसोसिएशन पठानकोट की ओर से नो वर्क रखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 12:26 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 12:26 AM (IST)
कठुआ दुष्कर्म केस की सुनवाई से पहले बार एसोसिएशन का नो वर्क, कहा- सुरक्षा के प्रबन्ध अपर्याप्त
कठुआ दुष्कर्म केस की सुनवाई से पहले बार एसोसिएशन का नो वर्क, कहा- सुरक्षा के प्रबन्ध अपर्याप्त

जासं, पठानकोट : कठुआ दुष्कर्म केस के सभी सातों आरोपितों की 31 मई को पठानकोट की सेशन कोर्ट में पेशी होने से पहले सुरक्षा के अपर्याप्त प्रबन्धों को लेकर बार एसोसिएशन पठानकोट की ओर से नो वर्क रखा गया। इस बात की पुष्टि बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट सुलखन ¨सह ने की। एसोसिएशन सदस्यों ने इस संबंध में प्रधान एडवोकेट रछपाल ¨सह, उपप्रधान रविन्द्र जग्गी, संयुक्त सचिव नितिन डोगरा की अध्यक्षता में रोष जताया। एसोसिएशन सदस्यों ने पेशी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मलिकपुर स्थित कोर्ट काम्पलेक्स मे पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध न होने के कारण एसोसिएशन की ओर से नो वर्क रखा गया। पदाधिकारियों ने कहा कि बेहद हाईप्रोफाइल इस मामले को लेकर वकीलों की सिक्योरिटी को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये जाने चाहिये जबकि आगामी कुछ ही दिनों तक शुरू होने वाले इस मामले पर फिलहाल कई नीति बनती नहीं दिख रही। उन्होंने संभावना जताई कि इस मामले की सुनवाई पर आगामी दिनों में धमकियां आ सकती हैं अतएव वकीलों एवं पेशी के लिये आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है। जेएंडके सरकार को हिला देने वाले केस में आरोपितों की पेशी की सुरक्षा सबसे अहम है। उसके लिये पेशी पर पुलिस की ओर से जहां मार्ग को दो भागों में बांट दिये जाने संबंधी गत दिनों बैठक हुई है वहीं दूसरी ओर आरोपियों तथा आम लोगों सहित वकीलों के लिये अलग मार्ग बनाए जाने पर भी सहमति बन चुकी है। सुनवाई के दिन बेरीकेट लगाकर दोनों मार्गों को अलग-अलग किया जाएगा। जिस मार्ग से आरोपितों को पेश किया जाएगा, उस मार्ग पर आम लोगों एवं वकीलों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। मालूम हो कि गत 7 मई को सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ रेप केस की सुनवाई करने के पठानकोट के डिस्ट्रिक्ट सेशन जज डॉ. तेजविन्द्र ¨सह की कोर्ट को आदेश दिये और मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई तय की है। डीसी नीलिमा ने कहा कि उनकी सेशन जज से सुरक्षा के मुद्दे को लेकर मी¨टग हो चुकी हैं। कोर्ट की ओर से जो भी सुरक्षा प्रबन्धों संबंधी डिमांड आएगी उसे पूरा कर दिया जाएगा। इस मामले पर उनकी एसएसपी विवेकशील सोनी से भी लंबी मंत्रणा हो चुकी हैं। कठुआ केस की पेशी पर अतिरिक्त सिक्योरटी प्रोइवाड करवाई जाएगी। कुछ एरिया में पब्लिक एंट्री वैन होगी उसे समय आने पर बताया जाएगा।

chat bot
आपका साथी