रामपाल के समर्थकों ने निकाला रोष मार्च

करीब चार साल पहले करीब छह मामले में आरोपित रामपाल के अनुयायियों ने आज उन्हें इंसाफ दिलाने के लिये शहरभर में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:53 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:53 AM (IST)
रामपाल के समर्थकों ने निकाला रोष मार्च
रामपाल के समर्थकों ने निकाला रोष मार्च

संवाद सहयोगी, पठानकोट

करीब चार साल पहले करीब छह मामले में आरोपित रामपाल के अनुयायियों ने आज उन्हें इंसाफ दिलाने के लिये शहरभर में रोष मार्च निकाला। हाथों में तख्तियां लिए अनुयायियों की ओर से इंसाफ की मांग को लेकर आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया गया। प्रवक्ता सोमनाथ ने कहा कि आज चार साल बीत गये है परंतु सरकार की ओर से बिना कोई पुख्ता सबूत होने के कारण संत रामपाल को अभी तक जेल में रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें बाहर नहीं निकाला जाता, उनका रोष जारी रहेगा। डल्हौजी रोड से निकाले गये इस प्रदर्शन को प्रदर्शकारियों की ओर से वेयर हाउस पठानकोट पर ले जाकर समाप्त किया गया।

chat bot
आपका साथी