पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाल असमाजिक तत्वों को चेताया

फ्लैगमार्च का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि पठानकोट जिला में पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ एवं एसओजी की कम्पनियां पंहुच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो जिसके चलते बीएसएफ एवं पंजाब पुलिस के जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 09:57 PM (IST)
पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाल असमाजिक तत्वों को चेताया
पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाल असमाजिक तत्वों को चेताया

जागरण टीम, पठानकोट: शुक्रवार को पठानकोट में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके साथ ही फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों को यह संदेश भी दिया गया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने की कोशिश करने पर उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियां भी पठानकोट पहुंची। फ्लैगमार्च का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि पठानकोट जिला में पंजाब पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ एवं एसओजी की कम्पनियां पंहुच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो जिसके चलते बीएसएफ एवं पंजाब पुलिस के जवान सुरक्षा के लिहाज से तैनात रहेंगे। फ्लैग मार्च गुरदासपुर रोड, रेलवे रोड, वाल्मीकि चौक, सलारिया चौक से ढांगू रोड से होकर निकला। वहीं, सुजानपुर में पुलिस द्वारा डीएसपी सुखजिदर भल्ला की अध्यक्षता में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर एसएचओ तथा अन्य स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी