पठानकोट एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत, कहा-लोकल नेता को दें टिकट

दिल्ली से विशेष विमान में पठानकोट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेयर अनिल वासुदेवा व पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा ने स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 11:09 PM (IST)
पठानकोट एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत, कहा-लोकल नेता को दें टिकट
पठानकोट एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत, कहा-लोकल नेता को दें टिकट

जागरण संवाददाता, पठानकोट

दिल्ली से विशेष विमान में पठानकोट एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेयर अनिल वासुदेवा व पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा ने स्वागत किया। मेयर व पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा ने उनसे गुरदासपुर संसदीय हलके से स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतारने की बात कही। प्रधानमंत्री ने उनकी बात को सुनने के बाद कहा कि जैसा आप कह रहे हैं वैसा ही होगा। प्रधानमंत्री की ओर से स्थानीय नेता को टिकट देने की बात के बाद जिला में सीट को लेकर राजनीति चर्चा फिर से गर्मा गई है। मेयर व पूर्व विधायक से मिलने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से कठुआ चले गए। कठुआ में रैली को संबोधित करने के बाद वह पठानकोट पहुंचे ओर फिर विशेष विमान से दिल्ली को रवाना हो गए। मेयर वासुदेवा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह 10:45 बजे विशेष विमान से पठानकोट पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक अश्वनी शर्मा ने पीएम से कहा कि संसदीय हलके में जनता उम्मीदवार के नाम का बेसब्री से इंतजार कर रही है। हलके की जनता स्थानीय नेता को उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसा आप कह रहे हैं वह ही होगा।

chat bot
आपका साथी