जम्मू कश्मीर सीमा सील होने से लोगों को आ रही आर्थिक समस्या

गांव फतेहपुर तलूर मस्तपुर नकीया- नडौली खडखड़ा ठुठोवाल के लोग जम्मू कश्मीर की सीमा सील होने से बेहद चितित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 11:01 PM (IST)
जम्मू कश्मीर सीमा सील होने से लोगों को आ रही आर्थिक समस्या
जम्मू कश्मीर सीमा सील होने से लोगों को आ रही आर्थिक समस्या

संवाद सहयोगी, नरोट जैमल सिंह : गांव फतेहपुर, तलूर, मस्तपुर, नकीया- नडौली, खडखड़ा ठुठोवाल के लोग जम्मू कश्मीर की सीमा सील होने से बेहद चितित है। पिछले करीब पांच महीने से कोरोना संकट के चलते सीमावर्ती गांवों के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं, क्योंकि रोजगार संबंधी अपना पेट पालने के लिए जिला कठुआ पर वह पिछले काफी वर्षों से निर्भर हैं। सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, गुरमीत सिंह, मनोहर लाल, विनोद कुमार, दविद्र कुमार, जोगिदर पाल इत्यादि ने बताया कि क्षेत्र में ज्यादातर लोगों का व्यापार के सिलसिले में आवागमन साथ लगती जम्मू कश्मीर सीमा में बसे इलाकों में ही है। लिहाजा जब लोग पंजाब की सीमा पर लगाए गए पुलिस के नाकों से गुजरते हुए जम्मू कश्मीर की सीमा पर लगे पुलिस नाकों पर पहुंचते हैं तो उन्हें जे एंड के पुलिस द्वारा राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती, जबकि जम्मू कश्मीर के स्थानीय लोग उन्हीं नाकों से गुजरकर पंजाब की सीमा में दाखिल होकर पंजाब पुलिस नाकों से गुजरते हुए बड़ी आसानी से राज्य में प्रवेश कर जाते हैं। जिन पर कोई पाबंदी नहीं है जो एक गहरी चिता का विषय है। लोगों ने बताया कि पंजाब के लोगों को आ रही इस समस्या पर दोनों राज्यों जम्मू-कश्मीर सरकार व पंजाब सरकार को गंभीरता से उक्त मामले पर विचार करते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय लोगों व व्यापारियों की समस्या का हल कर राहत प्रदान करें।

chat bot
आपका साथी