सीएचसी सुजानपुर में विशेषज्ञ डाक्टर नहीं, लोग परेशान

एसएमओ डा. नीरू शर्मा ने कहा कि सिविल सर्जन पठानकोट तथा सरकार को लिखकर भेज दिया गया है। जल्दी ही यहां पर डाक्टर तैनात हो जाएंगे। वहीं कोरोना के चलते डेंटल सर्जन की ड्यूटी पठानकोट में लगाई गई थी। अब कोरोना के केस कम हो चुके हैं अब जल्द ही उन्हें सुजानपुर में बुला लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:40 PM (IST)
सीएचसी सुजानपुर में विशेषज्ञ डाक्टर नहीं, लोग परेशान
सीएचसी सुजानपुर में विशेषज्ञ डाक्टर नहीं, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में विशेषज्ञ डाक्टर न होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारत विकास परिषद के प्रधान विजयपाल सच्चर, योगराज शास्त्री, अशोक कुमार, पुनीत सिंह, राममूर्ति शर्मा, पुरुषोत्तम महाजन, मोहन लाल डोगरा, सुनील सोनी, महेंद्र सिंह बताया कि डाक्टर न होने से लोगों का समय तथा पैसा दोनों खराब होते हैं। यहां पर पहले शिशु रोग विशेषज्ञ, एमडी डाक्टर, डेंटल सर्जन हुआ करते थे, लेकिन यह डाक्टर भी अब यहां से शिफ्ट हो चुके हैं। वहीं डेंटल सर्जन न होने के चलते लोग प्राइवेट क्लीनिक में महंगा इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में जल्द विशेषज्ञ डाक्टर तैनात किए जाएं ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके।

इस संबंध में एसएमओ डा. नीरू शर्मा ने कहा कि सिविल सर्जन पठानकोट तथा सरकार को लिखकर भेज दिया गया है। जल्दी ही यहां पर डाक्टर तैनात हो जाएंगे। वहीं कोरोना के चलते डेंटल सर्जन की ड्यूटी पठानकोट में लगाई गई थी। अब कोरोना के केस कम हो चुके हैं अब जल्द ही उन्हें सुजानपुर में बुला लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी