नहीं रुकी वंदे भारत ट्रेन, व्यापारियों का प्रदर्शन

वंदे भारत ट्रेन का पठानकोट में स्टॉपेज न होने पर गुस्साए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 10:26 PM (IST)
नहीं रुकी वंदे भारत ट्रेन, व्यापारियों का प्रदर्शन
नहीं रुकी वंदे भारत ट्रेन, व्यापारियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पठानकोट: सबसे तेज रफ्तार वाली वंदेभारत ट्रेन शनिवार को फिर से पठानकोट स्टेशन पर बिना रुके चली गई। इससे पठानकोट की अनदेखी से आहत व्यापारियों का सब्र टूट गया। व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से जिला प्रभारी भारत महाजन की अध्यक्षता में रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद सनी देयोल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदेश सचिव सुनील महाजन विशेष तौर पर पहुंचे। उपस्थित सदस्यों की ओर से रोष प्रदर्शन कर अपना रोष जताया गया। व्यापारियों ने दो टूक कहा कि ये ट्रेन पांच मिनट में तो पठानकोट को क्रॉस कर गई पर रेलमंत्री व सांसद के कई महीनों के लारे उनके कलेजों को चीर गए। भाजपा के स्थानीय संगठन से लेकर दिल्ली तक व्यापारियों ने इस मांग को उठाया था और उन्हें इसे पूरा करने का आश्वासन भी मिला था, बावजूद इसके दिल्ली-कटड़ा रूट की यह ट्रेन पठानकोट को अनदेखा कर गई। व्महासचिव राजेश पुरी ने कहा कि लोक सभा चुनाव से पूर्व रेल मंत्री पीयूष गोयल से उक्त ट्रेन के ठहराव को लेकर बात हुई, जिसे मान भी लिया गया था। लेकिन, दुख की बात है कि जब ट्रेन चलाने का समय आया तो वह अपने वायदे से मुकर गए। ऐसा करके रेलवे ने शहर व क्षेत्रवासियों की भावनाओं को आहत किया है। सांसद तक भी गुहार लगाई गई पर पठानकोट में इसका ठहराव न होने से सभी को गहरा आघात लगा है। आहत करने वाला है केंद्र का फैसला : नरेश

जिला प्रभारी नरेश अरोड़ा ने कहा कि पठानकोट तीन राज्यों का संगम स्थल है ओर कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है जो पठानकोट कैंट पर रूके बिना आगे बढ़ सके। वंदे भारत का ठहराव न बनाकर रेलवे ने क्षेत्रवासियों की भावनाओं को आहत किया है। अन्य ट्रेन आठ घंटे से अधिक का समय लेती है पर इससे छह घंटे में ही सफर तय हो जाना था। पठानकोट की हुई अनदेखी : अमित

सीनियर वाइस प्रधान अमित नैयर का कहना है कि व्यापारियों ने ट्रेन को लेकर काफी समय से मुहिम चलाई हुई थी। रेलमंत्री के पठानकोट आगमन पर व्यापारी एवं अन्य संगठनों ने ऐसी मांग रखी थी, जबकि सांसद को भी इससे भलीभांति अवगत करवाया गया। वंदेभारत का पठानकोट में न रुकने से इस हल्के की अनदेखी हुई है।

chat bot
आपका साथी