खस्ताहाल हुआ पुल, निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीण भड़के

खाल के पुल के खस्ताहाल होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने इसका फिर से निर्माण शुरू नहीं करवाया है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 10:46 PM (IST)
खस्ताहाल हुआ पुल, निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीण भड़के
खस्ताहाल हुआ पुल, निर्माण शुरू नहीं होने पर ग्रामीण भड़के

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : तारागढ़ से दीनानगर के बीच पड़ते खाल के पुल के खस्ताहाल होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग ने इसका फिर से निर्माण शुरू नहीं करवाया है। इसके विरोध में गांव सैदीपुर के लोगों ने प्रशासन और विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि कई वर्ष पहले बनाया गया यह पुल काफी तंग है। इसकी हालत दयनीय हो चुकी है। गांव अली खां के पास एक टिप्पर की चपेट में आकर मारे गए सैदीपुर के बोध राज के परिजनों ने जब धरना दिया था तो प्रशासन ने भारी वाहनों के नही गुजरने का आश्वासन दिया था। मगर रात के समय भारी वाहनों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। लोगों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को रात भर सड़क पर पहरा लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लोक निर्माण विभाग ने इस पुल को जर्जर घोषित कर दिया है, मगर भारी वाहनों के गुजरने पर रोक अब तक नहीं लग पाई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस पुल को असुरक्षित करार दे चुका है और पंजाब सरकार ने पुल के नए सिरे से निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को पैसा भी जारी किया जा चुका है। उन्होंने पुल का फिर से जल्द निर्माण कार्य शुरू करने और हैवी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने की मांग की है। इस अवसर पूर्व सरपंच समीर सिंह गोशा, राजेश्वर जसरोटिया, लखविदर सिंह, कुलबीर सिंह, रमन बरयाल, रणधीर सिंह, दिनेश कुमार, बलबीर सिंह, जोगिदर पाल, राजा, राकेश कुमार, पिटू पठानिया, राजन कुमार, राजेश्वर काटल, राम लाल, कुलदीप सिंह, अशोक कुमार, सुनील काटल, सोमराज ठाकुर, रोमी काटल, मुकेश कुमार, सलविदर सिंह, शानू, मुनीश कुमार, युद्धवीर सिंह, विशु ठाकुर, सरवन कुमार, गुरमुख सिंह, उत्तम सिंह, जसबीर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी