तेज रफ्तार स्कूटर डिवाइडर से टकराया, दो लोग घायल

पठानकोट-जालंधर हाईवे स्थित डमटाल पहाड़ी के पास अनियंत्रित स्कूटर डिवाइडर से टकराने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 12:39 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 12:39 AM (IST)
तेज रफ्तार स्कूटर डिवाइडर से टकराया, दो लोग घायल
तेज रफ्तार स्कूटर डिवाइडर से टकराया, दो लोग घायल

संवाद सहयोगी, पठानकोट

पठानकोट-जालंधर हाईवे स्थित डमटाल पहाड़ी के पास अनियंत्रित स्कूटर डिवाइडर से टकराने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खून में लथपथ दोनों घायलों को राहगीरों के सहयोग से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां एक की हालत ¨चताजनक होने के कारण उसे मेडिकल अस्पताल अमृतसर रेफर किया गया जबकि दूसरे को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। यहां घायलों की पहचान दीपक कुमार व रोमी दोनों निवासी मोहल्ला खानपुर के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल में भर्ती घायल दीपक कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त रोमी के साथ स्कूटर पर सवार होकर अपने किसी काम के लिए डमटाल गया था। जब वह डमटाल पहाड़ी पर स्थित मंदिर के पास पहुंचे तो उनका स्कूटर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिसके चलते उनकी एक टांग फ्रेक्चर हुई है जबकि उनके दोस्त के सिर में गहरी चोट आई है। अस्पताल के डाक्टरों अनुसार दीपक की टांग का आपरेशन होगा। जबकि रोमी के सिर में गहरी चोट आने के कारण उन्हें रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी