Punjab News: वसंत पंचमी पर पतंग लूटना पड़ा भारी, हाईवोल्टेज की चपेट में आया किशोर, हाथ-मुंह और सिर पूरी तरह से झुलसा

Punjab News पठानकोट (Pathankot News) में एक किशोर वसंत पंचमी पर पतंग लूटते हुए हाई वॉल्टेज की चपेट में आ गया। करंट लगने (Amritsar Teenager Current) की वजह से किशोर राघव का सिर हाथ-मुंह पूरी तरह से झुलस गए। किशोर का फौरन अस्पताल भर्ती करवाया गया। फिलहाल किशोर राघव का इलाज जारी है। राघव को अमृतसर रेफर किया गया है।

By Vinod kumar Edited By: Gurpreet Cheema Publish:Wed, 14 Feb 2024 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2024 07:14 PM (IST)
Punjab News: वसंत पंचमी पर पतंग लूटना पड़ा भारी, हाईवोल्टेज की चपेट में आया किशोर, हाथ-मुंह और सिर पूरी तरह से झुलसा
पतंग उड़ाते वक्त हाईवॉल्टेज की चपेट में आया किशोर

HighLights

  • पठानकोट में पतंग लूटते समय हाईवॉल्टेज की चपेट में आया किशोर
  • हाथ-मुंह और सिर बुरी तरह से झुलसे
  • किशोर का अस्पताल में इलाज जारी है

जागरण टीम, पठानकोट/सुजानपुर। वसंत पंचमी के दिन पठानकोट के हलका सुजानपुर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां सुजानपुर के रेलवे स्टेशन पर पतंग लूटते समय 15 साल का किशोर हाई वोल्टेज की तारों की चपेट में आ गया। जिस कारण वह बुरी तरह से झुलस गया। घायल अवस्था में किशोर को सिविल अस्पताल पठानकोट लाया गया।

सिविल अस्पताल में फस्ट एड देने के बाद उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। घायल किशोर की पहचान राघव निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी सुजानपुर के रूप में हुई है। किशोर राघव का मुंह, सिर और हाथ झुलसे हैं।

बुरी तरह से झुलसा राघव

दरअसल, बसंत पंचमी पर पतंगबाजी हो रही थी। इसी बीच राघव पंतग लूटते-लूटते रेलवे स्टेशन सुजानपुर तक पहुंच गया। इसी बीच वह रेलवे की हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया। जिस कारण वह बुरी तरह से झुलस गया। इसी बीच रेलवे स्टाफ ने एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेस मौके पर पहुंची और राघव को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल पठानकोट पहुंचाया। जब उसे अस्पताल लाया गया तो वह बेहोशी की हालत में था।

उधर, जीआरपी के थाना प्रभारी सुखविंद्र सिंह सरां ने कहा कि उनके पास जो जानकारी आई है। उसके अनुसार एक लड़का हाई वोल्टेज की चपेट में आ गया। फिलहाल, उसे अमृतसर रेफर किया गया है। 

chat bot
आपका साथी