प्राइमरी स्कूल अजीजपुर खदावर में बाल मेले का आयोजन

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पिछले वर्ष शुरू की गई प्री प्राइमरी कक्षाओं का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज बाल मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:57 PM (IST)
प्राइमरी स्कूल अजीजपुर खदावर में बाल मेले का आयोजन
प्राइमरी स्कूल अजीजपुर खदावर में बाल मेले का आयोजन

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पिछले वर्ष शुरू की गई प्री प्राइमरी कक्षाओं का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आज बाल मेले का आयोजन किया गया। सरकारी प्राइमरी स्कूल, अजीजपुर खदावर में हेड टीचर कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पढ़ो पंजाब के जिला कोऑर्डिनेटर केवल कृष्ण विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को करवाई जा रही गतिविधियों के बारे में लोगों को जानकारी दी। वहीं बच्चों को नवीन विधियों से शिक्षा देने के लिए बनाई गई पाठ सामग्री विभिन्न मॉडल चार्ट तथा अन्य सामान की प्रदर्शनी लगाई गई। इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर केवल कृष्ण ने बताया कि सरकार की ओर से पिछले वर्ष बाल दिवस के अवसर पर पंजाब के सभी प्राइमरी स्कूलों में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्री प्राइमरी कक्षाओं की शुरुआत की गई थी, स्कूलों में शुरू की गई। इन कक्षाओं के काफी सार्थक नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज बाल मेले के आयोजन का उद्देश्य इन कक्षाओं में बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में शुरू की गई प्री प्राइमरी कक्षाओं में दाखिला करवाएं। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के बच्चों को शिक्षा के नवीन विधियों के माध्यम से प्ले वे मैथड से शिक्षित किया जा रहा है। बच्चों के बौद्धिक तथा शारीरिक विकास की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आज जिला पठानकोट के 382 प्राइमरी स्कूलों में इस मेले का आयोजन किया गया है इससे मौके पर हेड टीचर कमलेश कुमारी, नविता ठाकुर, र¨वद्र महाजन, गौरव प्रसाद, अंकित धीमान, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन अंजू बाला, कांता, शकुंतला, तानिया, आशु देवी, सलमा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी