27 लाख लेकर थमा दिए कनाडा के चार नकली वीजे, काबू

27 लाख रुपये लेकर चार दोस्तों को कनाडा का नकली वीजा थमाने वाले आरोपित दंपति में सुजानपुर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:54 PM (IST)
27 लाख लेकर थमा दिए कनाडा के चार नकली वीजे, काबू
27 लाख लेकर थमा दिए कनाडा के चार नकली वीजे, काबू

संवाद सहयोगी, सुजानपुर (पठानकोट) : 27 लाख रुपये लेकर चार दोस्तों को कनाडा का नकली वीजा थमाने वाले आरोपित दंपति में सुजानपुर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को पुलिस ने खरड़ में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। आरोपित व उसकी पत्नी के खिलाफ थाना कानवां में चार लोगों से कनाडा भेजने का मामला दर्ज है। पकड़े गए आरोपित की पहचान नवरीत ¨सह के रूप में हुई है जबकि उसकी पत्नी बलजीत कौर को पकड़ने के लिए पुलिस ने धरपकड़ जारी कर दी है। वहीं पुलिस का मानना है कि आरोपित के संबंध किसी गिरोह से भी हो सकते हैं जिसके चलते आरोपित से बरामद किए गए लैपटॉप के डाटा की जांच भी शुरू कर दी है। लैपटॉप के अलावा पुलिस ने आरोपित से 12 पासपोर्ट बरामद किए हैं जिनपर कैनेडा के नकली वीजे लगे हुए हैं। इनमें आठ वीजे पंजाब जबकि 4 यूपी के हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

डीएसपी आसवंत ¨सह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना कानवां में शिकायतकर्ता गुरप्रीत ¨सह निवासी भगवानसर ने अप्रैल, 2018 को शिकायत दी थी कि उक्त दंपति ने शिकायतकर्ता और उसके तीन अन्य दोस्तों से कनाडा भेजने के नाम पर 27 लाख 8 हजार रूपए लिए। लेकिन बदले में उनके पासपोर्ट पर नकली वीजे बना कर दे दिए गए। जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए धरपकड़ की जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मोगा के थाना मैहना में भी मामला दर्ज है। इससे पहले आरोपित मोगा में कबूतरबाजी का धंधा करता था। लेकिन वहां मामला दर्ज होने के बाद वह अन्य जगहों पर यह धंधा करने लगा। इसके बाद से आरोपित को पकड़ने के लिए मोगा स्थित उसके घर पर भी छापेमारी की गई लेकिन वह वहां नहीं मिला। इसके बाद उसकी लोकेशन ट्रेस करके खरड़ से पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि आरोपितों के साथ अन्य लोग भी इस अवैध धंधे के साथ जुड़े हुए हो सकते हैं जिनका पता लगाने के लिए गहनता से जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी