ब्लड प्रेशर कम ज्यादा होने पर डॉक्टर से लें सलाह

हाईपरटेंशन डे पर शाहपुरकंडी टाउनशिप के आरएसडी अस्पताल में एसएमओ डॉ अनीता प्रकाश की अध्यक्षता में सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 11:56 PM (IST)
ब्लड प्रेशर कम ज्यादा होने पर डॉक्टर से लें सलाह
ब्लड प्रेशर कम ज्यादा होने पर डॉक्टर से लें सलाह

संवाद सहयोगी, जुगियाल

हाईपरटेंशन डे पर शाहपुरकंडी टाउनशिप के आरएसडी अस्पताल में एसएमओ डॉ अनीता प्रकाश की अध्यक्षता में सेमिनार लगाया गया। इस दौरान लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच कर उन्हें दवाई दी गई। इस मौके पर डा अनीता प्रकाश ने उपस्थित लोगों को बताया कि व्यक्ति का सामान्य ब्लड प्रेशर 120-80 होना चाहिये, यदि इससे कम और ज्यादा होता है तो ब्लड प्रेशर का अनुपात ठीक नहीं है। वहीं, इससे बचाव के लिए हमें डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रोजाना सही खान-पान से ही इस रोग से निजात पाई जा सकती है। इस मौके पर प्रिसिपल मधुरमा गुरनाल, डॉ जेपी, डॉ आकाश लूना, सरोज, मीनाक्षी, मोनिका, सुनीता, अनुपमा, सुषमा बजाज, सुमन, अजीत कुमार, राजमोहन शर्मा, विशाल गुप्ता उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी