दो वर्षो से जीवन रक्षक दवाइयों की सप्लाई नहीं

सरकार भले ही राज्य में सेहत सुविधाओं को बढि़या ढंग से लागू करवाने का ढिढोरा पीट रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 09:17 PM (IST)
दो वर्षो से जीवन रक्षक दवाइयों की सप्लाई नहीं
दो वर्षो से जीवन रक्षक दवाइयों की सप्लाई नहीं

संवाद सहयोगी, दुनेरा : सरकार भले ही राज्य में सेहत सुविधाओं को बढि़या ढंग से लागू करवाने का ढिढोरा पीट रही हैं। दूसरी ओर धारकलां (भुन), भटवां, पतरालवां, जंडवाल, घोह, उच्चा थड़ा, शाहपुरकडीं की डिस्पेंसरी एवं अस्पतालों में पिछले दो वर्षों से जीवन रक्षक दवाइयों की सरकार की ओर से सप्लाई ही नहीं आई है जिसके चलते मरीज बिना दवाइयों के वापिस लौट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धारकलां डिस्पेंसरी में देखने को मिलास जहां दवाइयां लेने पहुंचे मरीजों ने सरकार के प्रति रोष प्रदर्शन किया। मरीज राज कुमार, बिमला,राजेश सिंह, काका आदि ने बताया कि वह जब भी यहां दवाइयां लेने पहुंचे हैं उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा है। समिति चेयरमैन धारकलां ठाकुर करतार सिंह ने कहा कि गांवों के लोग सेहत समस्या संबंधी डिस्पेंसरी एवं अस्पतालों के सहारे हैं। परन्तु दवाइयां ही नहीं मिल पाएंगी तो ग्रामीण अपनी सेहत समस्या के लिए कहां जाएंगे।

विधायक सुजानपुर दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि कांग्रेस केवल दिखावा करती है उन्हें जनता के सुख-दु:ख से कोई लेना देना नहीं है। कांग्रेस सरकार के आते ही गरीब वर्ग के लोगों को सेहत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या संबंधी सेहत मंत्री से बात करेंगे ताकि लोगों को राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी