नशे पर अंकुश लगाने में पंचायतों का सहयोग जरूरी

पुलिस थाना इन्दौरा में बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 12:10 AM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 12:10 AM (IST)
नशे पर अंकुश लगाने में पंचायतों का सहयोग जरूरी
नशे पर अंकुश लगाने में पंचायतों का सहयोग जरूरी

संवाद सहयोगी, डमटाल : पुलिस थाना इन्दौरा में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर इंदौरा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारियों व आम लोगों ने भाग लिया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र धीमान ने बताया कि इलाके में नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने में पंचायतों का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। इस नशे की गिरफ्त में ज्यादातर 18 से 25 साल की उम्र वाले बच्चे आ रहे हैं। अगर आप सभी पदाधिकारियों को नशे के संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो तुरन्त उसको पुलिस को सूचित करें ताकि नशा बेचने वालों को पकड़ सके। वहीं, धर्मशाला में चुनावों के कारण जिला कांगड़ा में अचार संहिता लगने के कारण इलाका के शस्त्रधारियों को अपने शस्त्र जमा करवाने के लिए भी कहा गया।

chat bot
आपका साथी