कुछेक लोग पंप आप्रेटरों को मोहरा बना स्थिति कर रहे खराब : मेयर

भूख हड़ताल पर बैठे पंप आप्रेटरों ने किसके कहने पर काम किया और किसने रखा। इस बारे में दस माह तक न तो वह उनसे मिले थे और न ही इस संबंधी किसी ने बताया। यह बात पठानकोट नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दीवाली के आसपास वह (पंप आप्रेटर) जब वेतन मांगने आए थे तो निगम में कोई रिकार्ड नहीं था। इस मसले पर पंप आप्रेटरों से तीन बार मुलाकात भी हुई, हर बार यहीं कहा कि जब तक कर्मचारियों को रखने की टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक एडजस्ट करना मुश्किल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 05:40 PM (IST)
कुछेक लोग पंप आप्रेटरों को मोहरा बना स्थिति कर रहे खराब : मेयर
कुछेक लोग पंप आप्रेटरों को मोहरा बना स्थिति कर रहे खराब : मेयर

जागरण संवाददाता, पठानकोट : भूख हड़ताल पर बैठे पंप आप्रेटरों ने किसके कहने पर काम किया और किसने रखा। इस बारे में दस माह तक न तो वह उनसे मिले थे और न ही इस संबंधी किसी ने बताया। यह बात पठानकोट नगर निगम के मेयर अनिल वासुदेवा ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष दीवाली के आसपास वह (पंप आप्रेटर) जब वेतन मांगने आए थे तो निगम में कोई रिकार्ड नहीं था। इस मसले पर पंप आप्रेटरों से तीन बार मुलाकात भी हुई, हर बार यहीं कहा कि जब तक कर्मचारियों को रखने की टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक एडजस्ट करना मुश्किल है। लेकिन, अफसोस इस बात का है कि यह प्रक्रिया सिरे नहीं चढ़ पा रही। इस संबंधी निगम कमिश्नर भी यही कहते हैं कि वह उनके कर्मचारी ही नहीं है तो वेतन क्यों दें। उन्होंने कहा कि कुछेक लोग पंप आप्रेटरों के कंधों पर बंदूक रखकर स्थिति को खराब कर रहे हैं जो शहर के हित में नहीं है। इस मसले पर दो बार निगम कमिश्नर कम एडीसी कुलवंत ¨सह को भी पत्र लिखकर अवगत करवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी