देश के अनमोल रत्न हैं महाराणा प्रताप : दर्शी

राजपूत महासभा पंजाब के उपाध्यक्ष कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की की अध्यक्षता में महाराणाप्रताप का बलिदान दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 05:53 PM (IST)
देश के अनमोल रत्न हैं महाराणा प्रताप : दर्शी
देश के अनमोल रत्न हैं महाराणा प्रताप : दर्शी

संवाद सहयोगी, पठानकोट

महाराणा प्रताप के बलिदान दिवस पर राजपूत महासभा पंजाब की ओर से महाराणा प्रताप स्मारक पर शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव व राजपूत महासभा पंजाब के उपाध्यक्ष कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राजपूत महासभा पंजाब के प्रधान ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा परिषद के अध्यक्ष रिटा.कर्नल सागर सिंह सलारिया, राजपूत महासभा पंजाब के उपाध्यक्ष बिट्टा काटल, राजपूत मुलाजिम कल्याण सभा के चेयरमैन ठाकुर दलीप सिंह व प्रधान सुरिन्द्र कटोच, शहीद सिपाही मोहन सिंह चिब के भाई ठाकुर जीवन सिंह चिब, शहीद सिपाही मक्खन सिंह के पिता हंस राज, इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग पंजाब के अध्यक्ष कैप्टन फकीर सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ट्रस्ट पंजाब के युवा प्रधान ठाकुर वरिन्द्र मन्हास, शमशेर बिट्टू, ठाकुर पूर्ण सिंह पठानिया, योगेश्वर सिंह, रणजीत सिंह, जगपाल सिंह बिट्टू, राजपूत सभा अबरोल नगर की तरफ से ठाकुर करनैल सिंह जग्गी, सतपाल राणा, कुलदीप मन्हास, ठाकुर रघुवीर सिंह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर इस राष्ट्र नायक को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

मुख्यातिथि ठाकुर दविन्द्र सिंह दर्शी ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र के अनमोल रत्न हैं। इनका त्याग, बलिदान व आदर्श भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की आदर्श नीतियों ने राष्ट्र विरोधी ताकतों के समक्ष झुकना नहीं सिखाया, बल्कि अपना बलिदान देकर समाज को यह संदेश दिया है कि राष्ट्र सेवा ही सर्वोपरि होती है।

परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र विक्की ने कहा कि महाराणा प्रताप आजादी के पहले परवाने थे, जिनके द्वारा जलाई गई आजादी की मशाल आज भी प्रज्वलित है। कुंवर विक्की ने कहा कि भारत मां के इस महान सपूत का बलिदान युवा पीढ़ी में राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा पैदा करता रहेगा। आज देश का दुर्भाग्य है कि स्कूलों में छात्रों को अकबर द ग्रेट पढ़ाया जाता है व महाराणा प्रताप की शूरवीरता का जिक्र कहीं नजर नहीं आता। इस अवसर पर वरिन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, सूबेदार मेजर अवतार सैनी, सूबेदार अमृत लाल, ठाकुर नरिन्द्र सिंह, शांति प्रसाद, ठाकुर कुणाल सिंह, ठाकुर विशाल सिंह, साहिल ठाकुर, राजवीर सिंह, संजीव ठाकुर, रितेश ठाकुर, कुलविन्द्र सिंह बब्बू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी