लायंस क्लब ने केएलम स्कूल में बच्चों को वितरित किए जूट के बैग

डा. मनु शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक हमारे वातावरण को दूषित कर रही है और उससे काफी दुष्प्रभाव हो रहा है। जल के अंदर वाले जंतु मर रहे हैं। जमीन पर रहने वाले जानवरों को भी भारी नुकसान हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2022 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2022 05:26 PM (IST)
लायंस क्लब ने केएलम स्कूल में बच्चों को वितरित किए जूट के बैग
लायंस क्लब ने केएलम स्कूल में बच्चों को वितरित किए जूट के बैग

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से से नो टू प्लास्टिक अभियान के तहत अध्यक्ष डा. मनु शर्मा की अध्यक्षता में केएलएम इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट में विद्यार्थियों को जूट के बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 डीके वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 रछपाल सिंह मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र महाजन व प्रिसिपल सुनैना संबियाल विशेष रूप से उपस्थित हुई। डा. मनु शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक हमारे वातावरण को दूषित कर रही है और उससे काफी दुष्प्रभाव हो रहा है। जल के अंदर वाले जंतु मर रहे हैं। जमीन पर रहने वाले जानवरों को भी भारी नुकसान हो रहा है। प्रिसिपल सुनैना संबियाल ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर अपने दायित्व को बढि़या तरीके से निभा रही है।

इस मौके पर महासचिव अभिषेक डोगरा, कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, पीआरओ शर्मा लायन बलबीर महाजन अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी