सरकारी प्राइमरी स्कूल को एलईडी भेंट की

स्कूल की मुख्य अधिआपका नीना और चेयरमैन अशोक कुमार ने जिला परिषद सदस्य राकेश कुमार बॉबी का धन्यवाद किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 07:54 PM (IST)
सरकारी प्राइमरी स्कूल को एलईडी भेंट की
सरकारी प्राइमरी स्कूल को एलईडी भेंट की

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : सरकारी प्राइमरी स्कूल जानीचक को गांव जानीचक जिला परिषद के सदस्य राकेश कुमार बॉबी सैनी ने एलईडी भेंट की। पीपीसीसी ठाकुर सचिव लाभ सिंह शादीपुर, सरपंच नरेश महाजन दरशोपुर, कांग्रेस के युवा नेता करण निश्चिल बेगोवाल शामिल थे। बॉबी सैनी ने कहा कि जिस शिक्षा को प्राप्त करने के लिए वे अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में दाखिल करवाते हैं। अब शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा सरकारी स्कूलों में वही शिक्षा दी जा रही है। क्योंकि, आज के कंप्यूटर युग में इस विधि के साथ विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने को मौका मिल रहा है। ठाकुर लाभ सिंह शादीपुर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा को मध्य नजर हमे अपने बच्चों सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाना चाहिए। स्कूल की मुख्य अध्यापिका नीना और चेयरमैन अशोक कुमार ने जिला परिषद सदस्य राकेश कुमार बॉबी का धन्यवाद किया। इस मौके पर पंच केवल सिंह, आंगनवाड़ी वर्कर अलका, हेल्पर बीना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी