कीर्तन से किया संगत को निहाल

गुरुद्वारा दमदमा साहिब मीरपुर कॉलोनी में सरबत खालसा संस्था की तरफ से संस्था के मुख्य प्रबंधक गुरदीप सिंह गुलाटी की देखरेख में खालसा साजना दिवस बैसाखी व साप्ताहिक गुरमति समागम के उपलक्ष्य में गुरमति समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:17 AM (IST)
कीर्तन से किया संगत को निहाल
कीर्तन से किया संगत को निहाल

संवाद सहयोगी, पठानकोट

गुरुद्वारा दमदमा साहिब मीरपुर कॉलोनी में सरबत खालसा संस्था की तरफ से संस्था के मुख्य प्रबंधक गुरदीप सिंह गुलाटी की देखरेख में खालसा साजना दिवस, बैसाखी व साप्ताहिक गुरमति समागम के उपलक्ष्य में गुरमति समागम करवाया गया। इस दौरान सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग डाले गए। इसके उपरांत पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक व प्रचारक भाई डॉ. अमरीक सिंह लतीफुर वालों ने चल रही बाणी की व्याख्या की। भाई इन्द्रजीत सिंह के रागी जत्थे व भाई गुरइकबाल सिंह के रागी जत्थे ने रसमयी कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर मास्टर चन्नण सिंह, मुख्य प्रबंधक गुरदीप सिंह गुलाटी, सुरेंद्र सिंह, गुरशरण सिंह, मेहरबान सिंह, सुरजीत सिंह, जत्थेदार कुलवंत सिंह संधू, गगनदीप सिंह, सतविन्द्र सिंह सेठी, पवन कुमार, अमरीक सिंह, नरिन्द्र सिंह खालसा, बलविन्द्र सिंह, हरजीत सिंह, मेजर परमिन्द्र सिंह, मनमोहन सिंह, सुखवंत सिंह, रणजीत सिंह, अमरजीत सिंह, मैनेजर सोहन सिंह, भूपिन्द्र कौर, बसंत कौर, रितु सेठी, रणजीत कौर, बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी