कटड़ा से दिल्ली के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें आज से

रेलवे ने कटड़ा से पुरानी दिल्ली और आनंद बिहार के लिए दो नई ट्रेनें शुरू की है। जो सप्ताह में एक-एक दिन दोनों तरफ से अप-डाउन करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 12:34 AM (IST)
कटड़ा से दिल्ली के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें आज से
कटड़ा से दिल्ली के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें आज से

जागरण संवाददाता, पठानकोट

रेलवे ने कटड़ा से पुरानी दिल्ली और आनंद बिहार के लिए दो नई ट्रेनें शुरू की है। जो सप्ताह में एक-एक दिन दोनों तरफ से अप-डाउन करेंगी। 23 दिसंबर को पहली ट्रेन रात 9 बजे पुरानी दिल्ली के लिए जाएगी। सीटों की बु¨कग शुरू हो गई है। यह जानकारी पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर देसराज ने दी है। रविवार को कटड़ा से (04610) रात्रि 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद रात्रि 12:40 बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 11:30 बजे ट्रेन पुरानी दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन प्रत्येक रविवार को केवल एक दिन ही चलेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए सैकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर व जनरल क्लास की सुविधा रहेगी। इसी प्रकार दिल्ली से (04609) ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सायं 6:45 बजे दिल्ली से कटड़ा के लिए रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 3:15 बजे पठानकोट कैंट पहुंचने के बाद 9:05 बजे कटड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन भी सप्ताह में एक दिन ही चलेगी।

इसी प्रकार रेलवे ने आनंद बिहार से (04401) ट्रेन शुरू की है जो पूरी तरह से एसी है। यात्रियों के लिए इसमें फ‌र्स्ट एसी, सैकेंड एसी व थर्ड एसी की व्यवस्था है। आनंद बिहार से ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रात्रि 9 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 9 बजे पठानकोट पहुंचने के बाद दोपहर 2:10 बजे कटड़ा पहुंचेगी। कटड़ा से वापसी पर यही ट्रेन (04402) मंगलवार को रात्रि 11 बजे आनंद बिहार के लिए प्रस्थान करेगी। उसी दिन रात्रि 2:30 बजे (रेलवे के अनुसार बुधवार) पठानकोट पहुंचने के बाद अगले दिन दोपहर 2:20 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी