गांव नियाड़ी में आइटीआइ निर्माण के कार्य का शुभारंभ

हल्का सुजानपुर के धार ब्लाक नियाड़ी में 8.50 करोड़ कि लागत से सरकारी आइटीआइ के कार्य का हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 10:16 PM (IST)
गांव नियाड़ी में आइटीआइ निर्माण के कार्य का शुभारंभ
गांव नियाड़ी में आइटीआइ निर्माण के कार्य का शुभारंभ

संवाद सहयोगी, दुनेरा

हल्का सुजानपुर के धार ब्लाक नियाड़ी में 8.50 करोड़ कि लागत से सरकारी आइटीआइ के कार्य का हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इससे तहसील धार क्षेत्र में विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी ताकि पिछड़े क्षेत्र में विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा लेकर रोजगार के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकें। यह बिल्डिग निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अमित मंटू व क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, कैबिनेट मंत्री विजय इंदर सिगला का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर संदीप खन्ना, सरपंच पप्पू राम, सरपंच किशन चंद, सरपंच विजय कुमार, सरपंच रूपेश मन्हास, सरपंच रिनटू, सरपंच पूर्ण सिंह, सरपंच करन सिंह, सरपंच शर्मिला देवी, सरपंच पूजा शर्मा, पूर्व सरपंच राज कुमार राजू, समिति मेबंर विनोद पठानिया, जतिदर सिंह, अश्वनी शर्मा, मान सिंह, टोनी, लक्की पठानिया, विक्की काठा, पूर्ण सिंह, रूप लाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी