जिले में बढ़ रही बेरोजगार युवाओं की फौज, विभाग लाचार

जिले में बेरोजगारों की तादाद एक लाख पहुंच गई है। हर साल जिला पठानकोट में 15 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं की फौज तैयार हो रही है। साल 2017 से विभाग के पास रोजगार के लिए नाम पंजीकृत करवाने वालों की संख्या अनुमानित पांच हजार के करीब ही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 12:10 AM (IST)
जिले में बढ़ रही बेरोजगार युवाओं की फौज, विभाग लाचार
जिले में बढ़ रही बेरोजगार युवाओं की फौज, विभाग लाचार

राज चौधरी, पठानकोट :

जिले में बेरोजगारों की तादाद एक लाख पहुंच गई है। हर साल जिला पठानकोट में 15 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं की फौज तैयार हो रही है। साल 2017 से विभाग के पास रोजगार के लिए नाम पंजीकृत करवाने वालों की संख्या अनुमानित पांच हजार के करीब ही है। पिछले चार साल से विभाग ने सिर्फ एक लाख चार हजार रुपये की राशि भत्ते के रूप में आई है, जिसमें में सिर्फ 18 हजार 900 रुपये ही वितरित किए गए हैं।

----------------

विभाग के पास नहीं है पोस्ट ग्रेजुएट का डाटा

विभाग ने भी लगातार बढ़ रही बेरोजगार युवाओं की फौज के लिए सरकार के समक्ष बजट के लिए आवेदन नहीं किया। अधिकारियों के अनुसार विभाग के रिकॉर्ड में दसवीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएट तक के बेरोजगार युवाओं की संख्या पांच हजार के करीब है, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं का डाटा विभाग के पास नहीं है। उनका कहना है कि पोस्ट ग्रेजुएट को सीधे तौर पर अमृतसर सेल में अप्लाई करना पड़ता है। वहीं से उन्हें भत्ता उपलब्ध होता है।

...........

कुल बेरोजगार : 1 लाख 5 हजार

.......

साल 2017 में

-16203: बेरोजगार

5755: पंजीकृत बेरोजगार

रोजगार कार्यालय की ओर से दी दी गई नौकरियां- 0

40: हजार सरकार से भत्ता प्राप्त हुआ

17100 : भत्ता वितरित किया गया

..........

2018

17333 : बेरोजगार की संख्या

5108 : रोजगार कार्यालय में पंजीकृत

4: रोजगार कार्यालय की ओर से दी दी गई नौकरियां

- एलआइसी विभाग में 85 दिनों के लिए वाटर ब्याज की नौकरी पर तैनात किया गया

46: हजार सरकार से भत्ता प्राप्त हुआ

1800: रुपये बेरोजगारों को भत्ता वितरित किया गया

........

2019

18257: कुल बेरोजगार

5192 : रोजगार कार्यालय में पंजीकृत

4:रोजगार कार्यालय की ओर से दी दी गई नौकरियां-

- एलआइसी विभाग में 85 दिनों के लिए वाटर ब्याज की नौकरी पर तैनात किया गया।

9:हजार रुपये सरकार से भत्ता प्राप्त हुआ-

0: बेरोजगारों को भत्ता वितरित किया गया

........................

2020 अगस्त तक

19352: कुल बेरोजगार

5547 : रोजगार कार्यालय में पंजीकृत

0:रोजगार कार्यालय की ओर से दी दी गई नौकरियां

9: हजार सरकार से भत्ता प्राप्त हुआ

0:बेरोजगारों को भत्ता वितरित किया गया

--------------------

पात्र -18 से 40 वर्ष

------------

(2018 से 2020 में)

ग्रेजुएट- 808

12वीं- 3341

दसवीं पास- 883 12 हजार वार्षिक आय वालों को मिलता है बेरोजगार भत्ता इतना मिलता है रोजगार भत्ता -

शैक्षणिक योग्यता राशि

-ग्रेजुएट - 200

--दिव्यांग- (हड्डी रोग से ग्रस्त)-300

- दिव्यांग (आंख तथा कान से)- 450

--राशि प्रतिमाह में

----------

शैक्षणिक योग्यता रुपये

- 12वीं = 150

दिव्यांग -(हड्डी रोग ग्रस्त)-225 -दिव्यांग-(आंख तथा कान से)-450

-----------------

रजिस्ट्रेशन के नियम

-स्वस्थ व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन के 03 साल बाद।

-हड्डियों की बीमारियों से ग्रस्त दिव्यांग को एक साल बाद।

-आंख तथा कान के दिव्यांग को रजिस्ट्रेशन की तिथि से ही शुरू होती है।

---------------------

2018 से किसी ने भी नहीं किया भत्ते के लिए आवेदन

आगामी रोजगार मेला -16 सितंबर (आज)

ये कंपनियां लेंगी हिस्सा

-मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी

-पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड

-सीएससी-

फ्युचर जनरल इंश्योरेंस-

एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस

-एलआइसी

रोजगार मेला लगाया गया : जिला रोजगार अफसर

जिला रोजगार जनरेशन तथा ट्रेनिग अफसर गुरमेल सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों पर सरकारी आइटीआइ में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस मेले के दौरान मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, सीएससी, फ्युचर जनरल इंश्योरेंस, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस, एलआइसी तथा अन्य कंपनियों की ओर से भाग लिया जा रहा है। इस मेले में दसवीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएट पास बेरोजगार लड़के तथा लड़कियां भाग ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी