बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदगी की

सेहत विभाग की टीम ने बच्चों को दो बूंद जिदगी की पिलाई। जिले में विभाग ने 4267 बच्चों को लक्ष्य तय किया हुआ है और इस अभियान तीसरे दिन विभाग की टीमों की ओर से पूरे जिले में 0 से 5 वर्ष तक 901 बच्चों को बूंदे पिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 04:43 PM (IST)
बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदगी की
बच्चों को पिलाई दो बूंद जिदगी की

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सेहत विभाग की टीम ने बच्चों को दो बूंद जिदगी की पिलाई। जिले में विभाग ने 4267 बच्चों को लक्ष्य तय किया हुआ है और इस अभियान तीसरे दिन विभाग की टीमों की ओर से पूरे जिले में 0 से 5 वर्ष तक 901 बच्चों को बूंदे पिलाई। इन तीन दिनों के टारगेट को मिलाकर विभाग द्वारा 107 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है। रविवार को विभाग की टीम ने बुंगल बधानी में 345 बच्चों, पठानकोट शहर के 733 बच्चे, घरोटा में 879 बच्चे, नरोट जैमल सिंह से 251 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। इसी तरह सोमवार को ब्लाक बुंगल बधानी से 310 बच्चों, पठानकोट शहर से 355 बच्चों, घरोटा से 686 बच्चों और नरोट जैमल सिंह से 139 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। मंगलवार को ब्लाक बधानी में 89 बच्चे, पठानकोट शहर के 1328 बच्चे, घरोटा में 2039 बच्चे और नरोट जैमल सिंह में 98 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदे पिलाई गई है। तीन दिनों की संख्या को मिलाकर कुल बच्चों का आंकड़ा 4599 रहा है। विभाग की इस उपलब्धि पर ये कोशिश रही है कि कोई भी माइग्रेट 0 से 5 वर्ष तक का बच्चा इस दवा से वंचित न रह सके।

chat bot
आपका साथी