इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाला के आरोपित ईओ जतिन्द्र ¨सह की बेल खारिज

नगर सुधार ट्रस्ट पठानकोट की ओर से एक अप्रैल 2015 से लेकर 31 मार्च 2016 तक कम सर्कुलेशन वाली अखबारों में करीब चार करोड़ रूपए के विज्ञापन घोटाले के आरोपित ईओ जतिन्द्र ¨सह की जमानत याचिका आज सेशन कोर्ट की ओर से रददी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:34 PM (IST)
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाला के आरोपित ईओ जतिन्द्र ¨सह की बेल खारिज
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट घोटाला के आरोपित ईओ जतिन्द्र ¨सह की बेल खारिज

संवाद सहयोगी, पठानकोट : नगर सुधार ट्रस्ट पठानकोट की ओर से एक अप्रैल 2015 से लेकर 31 मार्च 2016 तक कम सर्कुलेशन वाली अखबारों में करीब चार करोड़ रूपए के विज्ञापन घोटाले के आरोपित ईओ जतिन्द्र ¨सह की जमानत याचिका आज सेशन कोर्ट की ओर से रददी गई है। अब उन्हें जमानत के लिये हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पड़ेगी। एडिशन सैशन जज आरके शर्मा की अदालत में लगाई गई इस याचिका पर आज फैसला सुनाया गया। इस मामले के लिये ईओ जतिन्द्र ¨सह के एक स्थानीय वकील तथा हाईकोर्ट से आये वकील की ओर से बहस भी की गई परन्तु कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके साथ ही विजिलेंस डिपार्टमेंट की ओर से अब मामले के आरोपित पहले से भगौड़े घोषित किये गये क्लर्क विशाल शर्मा को जहां काबू करने के लिये दबिश तेज कर दी गई है वहीं दूसरी ओर फरार चल रहे दो अन्य आरोपित ईओ अरविन्द शर्मा तथा एक विज्ञापन कम्पनी के संचालक सुरेन्द्र महाजन को भी पीओ घोषित करने के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बात की पुष्टि करते डीएसपी विजिलेंस नवजोत ¨सह ने बताया कि फरार चल रहे आरोपितों को काबू करने के लिये छापेमारी तेज कर दी गई है। मालूम हो कि इस मामले के एक आरोपित एसडीओ विपिन कुमार को गत हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी जबकि अरेस्ट हुए ईओ जतिन्द्र ¨सह तथा जतिन्द्र शर्मा फिलहाल सब जेल पठानकोट में है। जम्मू सहित देश के विभिन्न कोनों में प्रकाशित होने तथा कम बिकने वाली अखबारों में विज्ञापन दिये जाने के मामले की शुरू हुई थी जांच-जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ साल पहले विजिलेंस विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से जम्मू सहित देश के विभिन्न कोनों में प्रकाशित होने वाली कुछ ऐसे अखबारों में विज्ञापन दिये गए जिनकी बिक्री न के बराबर है। इस घोटाले की सूचना मिलते ही पूर्व डीएसपी तेजेन्द्र पाल ¨सह ने रेड की तथा सारा रिकार्ड कब्जे में ले लिया गया। लंबी जांच के बाद आज इस मामले में विजिलेंस विभाग की ओर से विजिलेंस विभाग अमृतसर के आदेशों पर गुरदासपुर टीम की ओर से छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।

chat bot
आपका साथी