ह्यूमन राइट्स पंजाब की प्रशासन से मांग, चाइनी•ा गट्टू डोर बिक्री एवं खरीद पर लगे प्रतिबंध

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चाइनी•ा डोर पर प्रतिबंध लगाने को लेकर संस्था द्वारा डिप्टी कमिश्नर एवं एसएसपी को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अश्वनी महाजन, कोषाध्यक्ष दीनानाथ, उपप्रधान मनोहर ¨सह, जिला चीफ एडवाइजर बीआर गुप्ता, जिला सचिव हर¨वदर ¨सह, जिला प्रेस सचिव विजय शर्मा, जिला वुमन सेल की प्रधान राजेश रानी व उप प्रधान सुनीता रेहान मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:25 PM (IST)
ह्यूमन राइट्स पंजाब की प्रशासन से मांग, चाइनी•ा गट्टू डोर बिक्री एवं खरीद पर लगे प्रतिबंध
ह्यूमन राइट्स पंजाब की प्रशासन से मांग, चाइनी•ा गट्टू डोर बिक्री एवं खरीद पर लगे प्रतिबंध

जागरण संवाददाता, पठानकोट

चंडीगढ़ ह्यूमन राइट्स पंजाब पठानकोट की महत्वपूर्ण बैठक प्रधान राजा जुल्का की अध्यक्षता में की गई। प्रधान राजा जुलका ने जिला प्रशासन से मांग रखते हुए कहा कि चाइनी•ा डोर की बिक्री और खरीद को पूर्णतय प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को चाइनी•ा डोर का प्रयोग करने से रोकें। वाइस चेयरमैन मोहम्मद सलीम ने चाइनी•ा डोर के विक्रेताओं को अपील करते हुए कहा की वह लोग मात्र पैसे कमाने के लिए आम जनता के जीवन के साथ कृपया खिलवाड़ ना करें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चाइनी•ा डोर पर प्रतिबंध लगाने को लेकर संस्था द्वारा डिप्टी कमिश्नर एवं एसएसपी को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अश्वनी महाजन, कोषाध्यक्ष दीनानाथ, उपप्रधान मनोहर ¨सह, जिला चीफ एडवाइजर बीआर गुप्ता, जिला सचिव हर¨वदर ¨सह,  जिला प्रेस सचिव विजय शर्मा, जिला वुमन सेल की प्रधान राजेश रानी व उप प्रधान सुनीता रेहान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी