पांच जगह मिला डेंगू का लारवा, नष्ट करवाया

स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड नंबर-14 में आबादी सोली भोली में डेंगू मरीज पाए जाने के बाद घरों में सर्वे किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:34 PM (IST)
पांच जगह मिला डेंगू का लारवा, नष्ट करवाया
पांच जगह मिला डेंगू का लारवा, नष्ट करवाया

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से वार्ड नंबर-14 में आबादी सोली भोली में डेंगू मरीज पाए जाने के बाद आसपास के घरों में सर्वे किया। हेल्थ इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह ने बताया कि टीम की ओर से गांव के 48 घरों का सर्वे किया गया। घरों की छतों, कूलर, फ्रिज की ट्रे की जांच की गई। इस मौके पर पांच जगहों पर डेंगू का लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। इस जांच के दौरान टीम ने एक ड्रम, एक कूलर, एक फ्रिज की ट्रे और छत के ऊपर आचार रखने के लिए रखे मर्तबान में डेंगू का लारवा पाया गया। टीम ने लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए इससे बचाव के लिए यह जरूरी है कि हम घर में फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें, कूलर के पानी को 1 सप्ताह में एक बार जरूर बदले, छत पर पानी की टंकी को ढक्कन लगाकर रखें, अपने आसपास सफाई रखें पानी खड़ा न होने दें। वही उन्होंने कहा कि इस समय डेंगू का सीजन शुरू हो चुका है, इस दौरान लोगों को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए तथा डेंगू से बचाव के लिए विभाग की ओर से जारी की गई है हिदायतों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर की छत पर कोई भी ऐसा समान न रखा जाए जिसमें की बरसात का पानी जमा हो। अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार हो, शरीर में तेज दर्द हो, आंखों के पीछे दर्द हो इस स्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज लें। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डेंगू का फ्री उपचार किया जा रहा है। इस मौके पर सिकंदर सिंह, दलजीत सिंह, गुरपिदर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी