बीजेपी उसे उतारा जिसने कांग्रेस से टिकट मांगी थी : सेहत मंत्री

संवाद सहयोगी, दुनेरा (पठानकोट): गुरदासपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को धारकलां मे सेहत मंत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Oct 2017 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 05 Oct 2017 03:01 AM (IST)
बीजेपी उसे उतारा जिसने कांग्रेस से टिकट मांगी थी : सेहत मंत्री
बीजेपी उसे उतारा जिसने कांग्रेस से टिकट मांगी थी : सेहत मंत्री

संवाद सहयोगी, दुनेरा (पठानकोट): गुरदासपुर उपचुनाव के लिए बुधवार को धारकलां मे सेहत मंत्री ब्रह्म ंमो¨हद्रा ने लोगों से कांग्रेस के लिए वोट मांगे। सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह के नेतृत्व में बहुत अच्छी योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक ऐसा उम्मीदवार चुनाव में उतारा है जिसने पहले कांग्रेस से टिकट मांगी थी, परंतु उसने नहीं दी। फिर बीजेपी ने उसे टिकट देकर बलि का बकरा बनाया है। धार के गांव लेहरुण में अमित मंटू के साथ विधायक धुरी दलवीर ¨सह गोल्डी ने सुनील जाखड़ के लिए वोट मांगे। इस मौके पर रिटायर्ड कैप्टन देव ¨सह ने गांव के टूटे रोड, मेडिकल सुविधा, स्कूल अपग्रेड को लेकर समस्याएं बताई। चैन ¨सह सरपंच दरकुआ बंगला, बलवंत ¨सह सरपंच धार, प्रेम शुक्ला, गगन ¨सह, मनोहर लाल, बल¨वदर शर्मा, अंग्रेज ¨सह, संजू मेहता, गोपी मेहता, पुरुषोत्तम धीमान, रा¨जदर शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी