जीओजी टीम ने सड़क के कार्य का लिया जायजा

गांव वाड़ सुडाल के लोगों ने सड़क मरम्मत कार्य में असंतुष्टि जताते हुए जीओजी (गार्डियंस आफ गवर्नेस) टीम धार कलां को शिकायत की थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:49 PM (IST)
जीओजी टीम ने सड़क के कार्य का लिया जायजा
जीओजी टीम ने सड़क के कार्य का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, दुनेरा : गांव वाड़ सुडाल के लोगों ने सड़क मरम्मत कार्य में असंतुष्टि जताते हुए जीओजी (गार्डियंस आफ गवर्नेस) टीम धार कलां को शिकायत की थी। जिसे लेकर जीओजी के सूबेदार महाशु राम, देव राज शर्मा, कैप्टन प्रह्लाद सिंह पठानिया एवं देवराज शर्मा ने गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार उक्त सड़क पर प्रीमिक्स डाल रहा है वह एक तो दोपहर तीन बजे के बाद प्रीमिक्स डालने का कार्य करता है। वहीं सड़क पर कोई भी साफ सफाई नहीं की जा रही है जिसके कारण धूल अधिक होने के चलते प्रीमिक्स के उखड़ जाने का डर बना हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि ठेकेदार को कहा जाए कि सुबह 10 बजे के बाद प्रीमिक्स डाले व सड़क की साफ सफाई होने के बाद ही प्रीमिक्स डाला जाए। मंडी बोर्ड विभाग के एसडीओ परमपाल सिंह ने कहा कि वह खुद जाकर चेक करके ठेकेदार को काम सही करवाने के लिए कहेंगे।

chat bot
आपका साथी