चार सेहत कर्मियों सहित 13 पॉजिटिव, दस स्वस्थ

जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:31 AM (IST)
चार सेहत कर्मियों सहित 13 पॉजिटिव, दस स्वस्थ
चार सेहत कर्मियों सहित 13 पॉजिटिव, दस स्वस्थ

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को सेहत विभाग के पास आई 44 सैंपलों की रिपोर्ट में 13 पॉजिटिव मिले हैं। बाकी 31 लोगों की सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पॉजिटिव में तीन महिलाएं और दस पुरुष शामिल हैं। कर्म सिंह मोहल्ला की रहने वाली 25 वर्षीय महिला व तीन व्यक्ति, आनंदपुर मोहल्ला की रहने वाली एक महिला शामिल हैं। ये लोग पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। निजी अस्पताल में हेल्थ वर्कर हैं और तीन डलहौजी रोड, रामपुरा मोहल्ला, प्रीत नगर, चार मरला क्वार्टर ये तीनों निजी अस्पताल में स्वस्थ कर्मी, एमएच अस्पताल का स्वस्थ कर्मी व बाकी अलग-अलग स्थानों से पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को सेहत विभाग ने चितपूर्णी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

..................

स्वस्थ होकर लौटे घर

चितपूर्णी मेडिकल कॉलेज से दस कोरोना मरीज स्वस्थ हुए है। इनके दस दिनों के आइसोलेट पीरियड के बाद दोनों फेज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें सरकार की गाइडलाइन के अनुसार घर भेजा गया है, जो लोग डिस्चार्ज हुए हैं, इनमें रामपाल विक्की मोहल्ला करथोली, अभिनव, कृष्णा महाजन व अंकित गोल्डन एवेन्यू अबरोल नगर, शमा महाजन व इंदू डिफेंस कॉलोनी, मोनिका महाजन, सुमन महाजन, ध्रुव महाजन गोल्डन एवेन्यू अबरोल नगर, रितू रानी चार मरला क्वार्टर राम नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

------------------

कोरोना मीटर

आज संक्रमित: 13

आज मौत: 0

कुल संक्रमित: 449

अब तक स्वस्थ हुए: 319

एक्टिव केस: 117

कुल मौतें: 13

chat bot
आपका साथी