डेंगू के पांच और कोरोना के दो नए केस मिले

शुक्रवार को भी पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सितंबर में अब तक 41 केस मिल चुके हैं। अगर इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहे तो आंकड़ा सौ के करीब पहुंच सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:31 PM (IST)
डेंगू के पांच और कोरोना के दो नए केस मिले
डेंगू के पांच और कोरोना के दो नए केस मिले

जागरण संवाददाता, पठानकोट : डेंगू नगर निगम के दावों और सेहत विभाग की तैयारियों की परीक्षा लेने लगा है। हर रोज नए मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को भी पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सितंबर में अब तक 41 केस मिल चुके हैं। अगर इसी रफ्तार से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहे तो आंकड़ा सौ के करीब पहुंच सकता है। हालांकि सेहत विभाग के अधिकारी का कहना है कि मौसम में बदलाव के साथ ही इसकी संख्या में आएगी। शुक्रवार को बारिश की वजह से टीम सर्वे करने नहीं जा पाई। अब तक डेंगू वार्ड में 11 मरीज भर्ती हैं। इनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा बाकी मरीजों को दवाई देकर घर पर ही आराम करने की नसीहत दी गई है।

इधर, कोरोना का प्रकोप कमजोर पड़ने लगा है जो राहत भरी बात है। शुक्रवार को सेहत विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार दो लोग संक्रमित पाए गए। राहत भरी बात यह है कि पांच लोग स्वस्थ भी हुए हैं। लेकिन, बावजूद इसके सेहत विभाग लोगों को पूरी तरह से सुचेत रहने की बात कह रहा है। एसएमओ डाक्टर राकेश सरपाल का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए, जब तक वायरस पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए।मूंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिग को पूरी तरह से बनाए रखें। विभाग द्वारा रोजाना वैक्सीनेसन कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसलिए, अपना नंबर आने पर वैक्सीन जरुर लें।

chat bot
आपका साथी