मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय :

कृषि विज्ञान केंद्र (टीयूएच) की ओर मधुमक्खी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:41 PM (IST)
मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय :
मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय :

संवाद सहयोगी, पठानकोट : पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के कृषि विज्ञान केंद्र (टीयूएच) की ओर मधुमक्खी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दौरान सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील कश्यप ने छात्रों को मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी प्रदान की। जैसे कि मधुमक्खी की किस्में, आवश्यक फूल, उपयुक्त फूल खिलने, मधुमक्खियों के मौसमी संरक्षण और कीटों तथा बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी। वहीं, डॉ. सुनील कश्यप ने कहा कि मधुमक्खी पालन एक लाभदायक व्यवसाय है, जिसे कृषि के साथ आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को किसानों को मधुमक्खी पालन व्यवसाय के लिए सरकार की सुविधाओं और सब्सिडी और बागवानी विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। असिस्टेंट प्रोफेसर (बागवानी) डॉ. मनु ने छात्रों को मधुमक्खी पालन में बागवानी प्रक्रिया के महत्व से अवगत करवाया। सहायक प्रोफेसर (पशुपालन) सुरिदर सिंह ने बरसात के मौसम में पशुओं के रखरखाव के लिए टिप्स दिए।

chat bot
आपका साथी