सरकार शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को बिना शर्त रेगुलर करे

शिमला पहाड़ी पर शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 04:48 PM (IST)
सरकार शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को बिना शर्त रेगुलर करे
सरकार शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापकों को बिना शर्त रेगुलर करे

संवाद सहयोगी, पठानकोट : शिमला पहाड़ी पर शिक्षा प्रोवाइडर अध्यापक यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर अलग-अलग ब्लॉकों से अध्यापकों ने भाग लिया। ब्लाक प्रधान शाम लाल ने बताया कि यूनियन अध्यापक 12 से 15 वर्षों से पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं और स्कूलों के अच्छे परिणाम भी दिए जा रहे हैं, परंतु फिर भी उन्हें रेगुलर नहीं किया जा रहा। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से चुनाव के दौरान किए गए सभी वादे झूठे साबित हुए हैं। यूनियन नेताओं ने सरकार से मांग की है कि उन्हें बिना शर्त रेगुलर किया जाए नहीं तो पूरे पंजाब में तेज संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर अर्चना, पवनप्रीत कौर, परवीन कुमारी, वंदना, त्रिशला, सुमन, आशा, ऊषा, ममता, मोनिका, रचना, मधू, अंजू बाला, हरप्रीत, सविता, अजय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी