पहली बरसात भी न झेल पाया दुनेरा-सुलयाली संपर्क मार्ग

5.80 लाख रुपये से बनने वाली सड़क को चौड़ा व अपग्रेड करने के लिए एक साल का समय निश्चित किया गया था मगर यह काम अभी भी लोक निर्माण विभाग ने पूरा नहीं किया है। दुखद बात यह है कि दस किलोमीटर की सड़क का जो हिस्सा कंप्लीट हो चुका है वह पहली बरसात भी झेल नहीं पाया। सड़क कई जगहों से यहां जमीन में धंसने शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 05:51 PM (IST)
पहली बरसात भी न झेल पाया दुनेरा-सुलयाली संपर्क मार्ग
पहली बरसात भी न झेल पाया दुनेरा-सुलयाली संपर्क मार्ग

राजीव कुमार, दुनेरा : दुनेरा-सुलयाली संपर्क मार्ग का काम जुलाई 2018 से शुरू किया गया था, जिसका उद्घाटन पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री विजय इंदर सिगला, कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ और प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी ने किया था। 5.80 लाख रुपये से बनने वाली सड़क को चौड़ा व अपग्रेड करने के लिए एक साल का समय निश्चित किया गया था, मगर यह काम अभी भी लोक निर्माण विभाग ने पूरा नहीं किया है। दुखद बात यह है कि दस किलोमीटर की सड़क का जो हिस्सा कंप्लीट हो चुका है वह पहली बरसात भी झेल नहीं पाया। सड़क कई जगहों से यहां जमीन में धंसने शुरू हो गई है। सड़क पर लाखों रुपये की लागत से सड़क किनारे मिंट्टी के कटाव को रोकने के लिए जो दीवार बनाई थी वो भी बह गई।

दुनेरा-सुलयाली लिक मार्ग यहां एक और पंजाब के हिस्से को हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से और दूसरी और जिला चंबा से जोड़ती है। हिमाचल के दोनों जिलों से संपर्क होने के चलते उक्त सड़क पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है। इस कारण बरसात में कई जगहों से टूटी हुई सड़क हादसों को न्यौता दे रही है। लोगों ने सड़क बनाने में प्रयोग किए मैटीरियल की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़े करने शुरू कर दिए हैं। पूर्व सरपंच गाहल राजेश सिंह, सरपंच लैहरुन पूरण धीमान, पूर्व पंचायत सदस्य जगदीश मेहरा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से को पुन: मरम्मत करवाने एवं पहली ही बरसात में ढह चुकी सड़क के किनारे बनी दीवारों की जांच करवाने की मांग की है। भूस्खलन के कारण धंसी सड़की: जेई

लोक निर्माण विभाग के जेई संदीप खन्ना ने कहा कि भारी बरसात के बाद भूस्खलन होने के कारण सड़क धंस गई है। ठेकेदार को बुलाया गया है। इसकी मरम्मत करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी